डीएम के साथ सेल्फी लेने वाले युवक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
कलेक्ट्रेट में महिला जिलाधिकारी बी. चंद्रकला के साथ सेल्फी लेने वाले युवक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कमालपुर का रहने वाला युवक फराद सोमवार को किसी काम से कलक्ट्रेट आया था।
बुलंदशहर। कलेक्ट्रेट में महिला जिलाधिकारी बी. चंद्रकला के साथ सेल्फी लेने वाले युवक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिलाधिकारी चंद्रकला ने बताया कि बिना इजाजत वो बार बार फोटो ले रहा था। जब उसे बताया गया कि बिना इजाजत ऐसा नहीं करना चाहिए तो उसने बात को अनसूनी कर दी। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के बाहर क्या हुआ उन्हें पता नहीं है। जब उस युवक से फोटो को डिलीट करने के लिए कहा गया तो उसका जवाब था कैमरा उसका है। उसकी मर्जी है कि वो फोटो डिलीट करे या ना करे।
प्रशासनिक तानाशाही: सेल्फी लेने पर जेल भेजा, खबर छापने पर मुकदमा
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कमालपुर का रहने वाला युवक फराद सोमवार को किसी काम से कलक्ट्रेट आया था।जिलाधिकारी बी. चंद्रकला के कार्यालय में पहुंचकर वह उनके साथ सेल्फी लेने लगा। अचानक अज्ञात युवक को सेल्फी लेते देख डीएम ने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर उसे हिरासत में लेने को कहा।
सेल्फी पर जेल को लेकर छिड़ी बहस
नगर कोतवाली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को शांतिभंग की आशंका में उसे जेल भेज दिया। सेल्फी लेने पर युवक को जेल भेजने का यह मामला पूरे दिन कलक्ट्रेट से लेकर पुलिस महकमे तक चर्चा का विषय बना रहा लेकिन न डीएम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी और न पुलिस का कोई अफसर मुंह खोलने को तैयार हुआ था।