Move to Jagran APP

केरल में यूट्यूबर कपल की मौत, पुलिस को सुसाइड की आशंका

केरल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर YouTuber Couple की मौत हो गई है। उनके शव संदिग्ध हालत में उनके कमरे में मिले। मृतकों की पहचान Selvaraj (45) और उसकी पत्नी Priya के रूप में हुई है। ‘Sellu Family’ नाम से उनका यूट्यूब चैनल है। पुलिस ने मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं दी है। पुलिस को संदेह है कि दोनों ने सुसाइड कर लिया हो।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 27 Oct 2024 04:43 PM (IST)
Hero Image
केरल में एक यूट्यूबर कपल की मौत हो गई।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर कपल (YouTuber Couple) की मौत हो गई है। उनके शव संदिग्ध हालत में कमरे में मिले। मृतकों की पहचान Selvaraj (45) और उसकी पत्नी Priya के रूप में हुई है। ‘Sellu Family’ नाम से उनका यूट्यूब चैनल है।

पुलिस ने जानकारी दी कि जब घर के आसपास के लोगों को शव की बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने दोनों शव बरामद किए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरु हो चुकी है। आशंका है कि दोनों की मौत दो दिन पहले हुई है।

नहीं मिला पुलिस को कोई सुसाइड नोट

पुलिस ने मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी नहीं दी है। पुलिस को संदेह है कि दोनों ने सुसाइड कर लिया हो। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद इस घटना की सच्चाई सामने आएगी। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

दोनों के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर 18000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दोनों ने अभी तक 1400 से अधिक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।

पुलिस को पहले संदेह था कि दोनों व्यक्तियों की मौत आत्महत्या से हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की गर्दन पर गला घोंटने के निशान का उल्लेख किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि महिला की हत्या की गई थी या नहीं। डॉक्टरों को पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके शरीर पर गला घोंटने के निशान मिले। लेकिन हम रासायनिक जांच के नतीजे आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले महिला की मौत हुई मानी जा रही थी।"

पति के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं: पुलिस 

अधिकारी ने कहा, "जब हम रविवार को उसके घर पहुंचे तो उसके शरीर में सड़न के निशान थे। लेकिन आदमी के शरीर के मामले में ऐसी कोई समस्या नहीं थी। ऐसा संदेह है कि आदमी की मौत उसकी पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद हुई थी।"

कथित तौर पर दंपति ने मौत से कुछ घंटे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसके बारे में कहा गया था कि उनके 18,000 से अधिक फॉलोअर्स थे।

यह भी पढ़ें: UP Crime: शोहदों से परेशान युवती ने फंदे पर लटकर दी जान, गांव के ही चाचा-भतीजे करते थे परेशान