Move to Jagran APP

Tamil Nadu: फेमस तमिल यूट्यूबर इरफान ने वीडियो में किया अपने अजन्मे बच्चे के लिंग का खुलासा, स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने भेजा नोटिस

तमिलनाडु में एक यूट्यूबर ने अपने पैदा होने वाले बच्चे के लिंग का एक वीडियो के जरिए खुलासा किया है। बता दें कि यूट्यूबर इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कथित तौर पर अपने अजन्मे बच्चे के लिंग का खुलासा किया है। इस घटना के बाद तमिलनाडु के चिकित्सा और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने यूट्यूबर इरफान को नोटिस भेजा है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 22 May 2024 07:55 AM (IST)
Hero Image
Tamil Nadu: यूट्यूबर ने वीडियो में अपने अजन्मे बच्चे के लिंग का किया खुलासा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
एएनआई, चेन्नई। तमिलनाडु से एक मामला सामने आया है जिसमें एक यूट्यूबर ने अपने पैदा होने वाले बच्चे के लिंग का एक वीडियो के जरिए खुलासा किया है।

बता दें कि यूट्यूबर इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कथित तौर पर अपने अजन्मे बच्चे के लिंग का खुलासा किया है। इस घटना के सामने आने के बाद तमिलनाडु के चिकित्सा और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने यूट्यूबर इरफान को नोटिस भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के चिकित्सा और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने यूट्यूब से वीडियो हटाने के लिए साइबर क्राइम को एक पत्र भी भेजा है। यूट्यूबर और उसकी पत्नी ने दुबई में लिंग निर्धारण परीक्षण कराया है।

यह भी पढ़ें- Coronavirus: सिंगापुर के बाद भारत में अपने पैर पसार रहा कोरोना का नया वैरिएंट, 300 से ज्यादा लोग आए चपेट में; इन राज्यों में मिले मामले


यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO के चक्कर लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, सरकार ने एक जून से नए नियमों की घोषणा की