Move to Jagran APP

Zomato ने ग्राहकों से क्यों की ऐसी भावुक अपील, 'कृपया दोपहर में न करें ऑर्डर'

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने ग्रहकों से अपील करते हुए कहा है कि वह दोपहर में ऑर्डर न करें। कंपनी ने यह अपील देश में पड़ रही भारी गर्मी और लू के प्रकोप से अपने डिलीवरी करने वाले साथियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए की है। जोमैटो ने कहा कि अगर बहुत जरूरी न हो तो दोपहर में फूड ऑर्डर न करें।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 02 Jun 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने ग्रहकों से अपील करते हुए कहा है कि वह दोपहर में ऑर्डर न करें।
आईएएनएस, नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने ग्रहकों से अपील करते हुए कहा है कि वह दोपहर में ऑर्डर न करें। कंपनी ने यह अपील देश में पड़ रही भारी गर्मी और लू के प्रकोप से अपने डिलीवरी करने वाले साथियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए की है। जोमैटो ने कहा कि अगर बहुत जरूरी न हो तो दोपहर में फूड ऑर्डर न करें।

देश में इस समय गर्मी का प्रचंड प्रकोप जारी है। कई लोगों की गर्मी की वजह से जान चली गई है और कई अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी के कारण कुछ राज्यों में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक तापमान दर्ज किया गया है, जिससे लू जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं। बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड और दिल्ली में हीटस्ट्रोक के चलते कई लोग जान गंवा चुके हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में चल रही गर्मी की स्थिति और बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की । प्रधानमंत्री को बताया गया कि आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू जारी रहने की संभावना है।