जूम को भारत में टेलीफोन सेवा के लिए मिला लाइसेंस, अभी 'वायस' और वीडियो कॉन्फ्रेंस की सेवाएं दे रही कंपनी
जेवीसी के महाप्रबंधक और प्रमुख (भारत तथा दक्षेस क्षेत्र) समीर राजे ने कहा जूम फोन के साथ भारत की कंपनियां और बहुराष्ट्रीय इकाइयां अपने हिसाब से कार्य परिवेश तैयार करने के साथ कर्मचारियों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा दे सकती हैं।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 03 May 2023 08:50 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। आनलाइन कॉन्फ्रेंस के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी जूम वीडियो कम्युनिकेशंस (जेडवीसी) को पूरे देश के लिए दूरसंचार लाइसेंस मिला है। इससे कंपनी टेलीफोन सेवाओं के साथ-साथ कंपनियों को उपक्रम आधारित सेवाओं की पेशकश कर सकेगी।
यह सेवाएं दे रही अमेरिकी कंपनी
अमेरिकी कंपनी जूम अपनी वेबसाइट और एप के जरिये 'वायस' और वीडियो कॉन्फ्रेंस की सेवाएं दे रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि जूम वीडियो कम्युनिकेशंस की इकाई जेडवीसी इंडिया को दूरसंचार विभाग से एकीकृत लाइसेंस मिला है।
कंपनी को यह लाइसेंस पूरे देश में एनएलडी (नेशनल लांग डिस्टेंस) और आइएलडी (अंतरराष्ट्रीय लांग डिस्टेंस) पहुंच के साथ मिले हैं। इस लाइसेंस के साथ कंपनी भारत में काम कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा अन्य इकाइयों को अपनी क्लाउड आधारित निजी शाखा एक्सचेंज (पीबीएक्स) सेवा-जूम फोन की पेशकश कर सकेगी।
ग्राहक अनुभव को बेहतर बना सकती हैं कंपनियां
जेवीसी के महाप्रबंधक और प्रमुख (भारत तथा दक्षेस क्षेत्र) समीर राजे ने कहा, 'जूम फोन के साथ भारत की कंपनियां और बहुराष्ट्रीय इकाइयां अपने हिसाब से कार्य परिवेश तैयार करने के साथ कर्मचारियों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा दे सकती हैं और ग्राहक अनुभव को बेहतर बना सकती हैं।'
पीबीएक्स उद्यमों के लिए एक स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के रूप में काम करता है और कॉन्फ्रेंस काल सेवाओं के प्रबंधन में उनकी मदद करता है।