Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बत्तखों के लिए कार रोकने वाली महिला को जेल

कनाडा की एक महिला ने सड़क पार करते बत्तखों के एक झुंड को बचाने के लिए अपनी कार क्या रोकी उसका ड्राइविंग लाइसेंस 10 साल के लिए रद्द कर दिया गया। 2010 में हुई इस घटना के लिए महिला को 90 दिन की जेल की सजा भी काटनी होगी।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 20 Dec 2014 12:51 PM (IST)
Hero Image

कनाडा की एक महिला ने सड़क पार करते बत्तखों के एक झुंड को बचाने के लिए अपनी कार क्या रोकी उसका ड्राइविंग लाइसेंस 10 साल के लिए रद्द कर दिया गया। 2010 में हुई इस घटना के लिए महिला को 90 दिन की जेल की सजा भी काटनी होगी।

एम्मा नाम की 26 वर्षीय महिला ने बत्तखों के एक झुंड को सड़क पार करता देख अपनी कार गलत दिशा में रोक दी। उसके अचानक इस तरह से कार रोक देने के कारण एक मोटरसाइकिल सवार उसकी कार से टकरा गया जिससे उसकी और उसकी 16 साल की बेटी की मौत हो गई थी।

कोर्ट ने एम्मा को लापरवाही और खतरनाक ड्राइविंग से हुइ मौत का दोषी माना। उसे 90 दिन की जेल के अलावा 240 घंटों के लिए समाजसेवा करने का भी दंड मिला है। हालांकि इस अपराध में अधिकतम सजा आजीवन करावास है, पर हजारों लोगों ने एम्मा के साथ नरमी बरतने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपे थे जिसे ध्यान में रखते हुए उसे सिर्फ 90 दिन की सजा सुनाई गई।

घटना में मरने वाले मोटरसाइकिल सवार के परिवार ने कहा है कि घटना के बाद एम्मा ने समय रहते न तो उनसे माफी मांगी और न ही अफसोस जाहिर किया, जबकि एम्मा के वकील ने अपने जवाब में कहा कि उनके मुवक्किल ने बेवकूफी जरूर की है पर वह किसी भी प्रकार की दुर्भावना से प्रेरित नहीं थी।

ये बतख तो वाकई कमाल की है

दिल्ली में 118 महिलाएं चलाएंगी कैब