Move to Jagran APP

Optical Illusion: हाथी के फार्म पर स्पॉट करें दूसरे जानवर को, वह भी सिर्फ 11 सेकंड में!

Optical Illusion पज़ल्स को हल करने का मज़ा ही और है। खासतौर पर पज़ल अगर मुश्किल हो तो और भी मज़ा आता है। आज हम आपके लिए लाएं हैं एक और मज़ेदार ब्रेन टीज़र जिसे हल करना बिल्कुल आसान नहीं है।

By Jagran NewsEdited By: Ruhee ParvezUpdated: Fri, 03 Feb 2023 01:17 PM (IST)
Hero Image
Optical Illusion: हाथी के फार्म पर ढूंढ़े दूसरे जानवर को!
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Optical Illusion: क्या आपको पज़ल्स, ऑप्टिकल इल्यूज़न या ब्रेन टीज़र्स को सुलझाने में मज़ा आता है? तो यह नई पहेली आपके लिए ही है! ऑप्टिकल इल्यूज़न आपके दिमाग की कसरत के लिए बेहतरीन होता है। इसके ज़रिए आप अपने ब्रेन को चैलेंज करते हैं, कि वह तेज़ी से काम करे और आप स्वस्थ रहें। आपको ऑनलाइन कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूज़न मिल जाएंगे, जैसे फीज़िकल, साइकोलॉजिकल और कॉगनिटिव। हर किसी का दिमाग एक तरह का नहीं होता, हर इंसान एक ही चीज़ को अलग-अलग तरह से देखता है।

हम आज लाए हैं आपके लिए एक नई तस्वीर। इस ड्राइंग में हाथियों का फार्म दिखया है, जिसमें बड़ी चालाकी से एक दूसरे जानवर को भी कहीं छिपाया गया है।

सिर्फ 1% लोग ही सुलझा सकते हैं इस इल्यूज़न को

ऊपर दिखाई गई तस्वीर को ब्राइट साइड ने डिज़ाइन किया है। यह एक ब्रेन टीज़र है, जिसमें आपको छिपे हुए एक जानवर को ढूंढ़ना है। आपक तस्वीर में एक हाथी को अपनी सूंड में कटे हुए पेड़ को उठाते देख सकते हैं। खेत पर खलिहान हैं। लेकिन क्या आप किसी दूसरे जानवर को यहां छिपा देख सकते हैं? इस पज़ल को बनाने वाले का दावा है कि इसे सिर्फ 1 फीसदी लोग ही सुलझा सकते हैं। यह ऑप्टिकल इल्यूज़न फोटो आपके आईक्यू का परीक्षण करने का एक और मज़ेदार तरीका है।

Optical Illusion: इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में छिपी हैं दो बिल्लियां, 20 सेकंड में ढूंढ़ें तो जानें!

क्या आप 11 सेकंड में दूसरा जानवर दिखा?

अगर आपको लग रहा है कि फार्म पर सिर्फ हाथी एक जानवर है, तो आप गलत हैं! इस ऑप्टिकल इल्यूज़न में हाथी के अलावा इस और जानवर है, जिसे स्पॉट करने के लिए आपकी नज़रें तेज़ होनी चाहिए। अगर आपको अब भी नहीं दिखा, तो ज़रा गौर से देखें।

ऐसे ढूंढ़े दूसरे जानवर को

ध्यान से देखेंगे, तो आपको दूसरे जानवर का चेहरा हाथी की दुम के पास दिख जाएगा। हमने दूसरे जानकर के चेहरे को नीले रंग से हाइलाइट किया है। दूसरे जानकर का चेहरा घोड़े या फिर गधे की तरह का लग रहा है। कुछ यूज़र्स का कहना है कि यह डायनोसॉर जैसा दिख रहा है। इस तस्वीर में दूसरे जानवर को ढूंढ़ना आसान नहीं है। अच्छे-अच्छे लोग इस फोटो में दूसरे जानवर को ढूंढ़ने में नाकाम रहे हैं। शोध बताते हैं कि आप मुश्किल पज़ल्स से अपने ब्रेन की जितनी एक्सरसाइज़ करवाएंगे आप उतने ही स्मार्ट बनेंगे।

Optical Illusion: क्या आप इस तस्वीर में भेड़ों के बीच छिपे भेड़िए को 7 सेकंड में ढूंढ़ सकते हैं?

Picture Courtesy: Bright Side