Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस चीज को लेकर आपने भी शर्मिंदगी झेली होगी, लेकिन अब ना घबराएं!

हमें जो जीवन मिला है उसमें कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो बेहद जरूरी होती हैं जिसमें हमारी गैस निकलना भी शामिल है लेकिन इसको लेकर सभी शर्माते बहुत हैं..ये खबर पढ़ने के बाद नहीं शर्माएंगे।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2016 04:15 PM (IST)
Hero Image

वैसे हवा छोड़ना जीवन का सामान्य हिस्सा है लेकिन कई बार अगर तेज आवाज के साथ हवा निकल जाए तो शर्मिंदगी महसूस होती है। लेकिन हालिया एक रिसर्च के मुताबिक, इसमें शर्मिंदगी की कोई बात नहीं बल्कि यह आपके पाचनतंत्र के स्वस्थ होने का संकेत है।

पेट के अंदर गैस बनने से हवा निकलती है और हमेशा हवा छोड़ते समय आवाज नहीं होती या दुर्गंध नहीं फैलती है। एक व्यक्ति औसत रूप से दिन में 14 बार हवा छोड़ता है। ज्यादातर समय हवा बगैर आवाज के बाहर निकलती है और ऐसे में ज्यादातर कार्बन-डाइ-ऑक्साइड गैस निकलती है। जब तेज गंध के साथ हवा निकलती है तो यह इस बात का संकेत है कि आपको फाइबर लेवल सही मिल रहा है और आपकी आंत में पर्याप्त संख्या में अच्छे बैक्टीरिया हैं।

पढ़ें- किन्नरों का जन्म क्यों होता है, जन्म कुंडली में छिपा होता है ये राज

आपकी गैस से बहुत ही असहनीय गंध आती है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप अस्वस्थ हैं। इसके उलट इसका मतलब यह है कि आप ऐसी चीजें खा रहे हैं, जिससे हाइड्रोजन सल्फाइड गैस काफी मात्रा में पैदा हो रही है। साथ ही इसका यह मतलब भी है आप हाई फाइबर वाली डायट ले रहे हैं।

पढ़ें- Warning: भूतों पर यकीन नहीं करते तो इस वीडियो को देखने के बाद करने लग जाएंगे!

गैस से गंध निकलना उस समय चिंताजनक हो सकता है जब आप डेयरी उत्पाद का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। हायर पर्सपेक्टिव नाम की पत्रिका के मुताबिक, फार्ट (हवा छोड़ना) में गंध मुख्य रूप से हाइड्रोजन सल्फाइड के कारण आती है।

हम कई तरह के खाने खाते हैं जिनके पचने के बाद कम्पाउंड्स यानी हाइड्रोजन सल्फाइड बनती है। इससे कई तरह की गंध पैदा होती है जो गैस के साथ बाहर निकलती है। जब फार्ट में तेज गंध हो तो यह इस बात का मजबूत संकेत है कि आपके पेट में सब कुछ ठीक है।

पढ़ें- मानो या ना मानो: यहां पर रात में सिगरेट पी तो पड़ेगा झन्नाटेदार थप्पड़, पता भी नहीं चलेगा कौन मार गया

कई स्टडी में यह बात सामने आई है कि गैस सूंघने वाले लोगों को भी फायदा होता है। मेथेन की गंध बीमारियों के खतरे को कम कर देती है और लोगों को लम्बे समय तक जिंदा रहने में मदद करती है। इस गंध से सही होने वाली एक बीमारी डिमेंशा है। हाइड्रोजन सल्फाइड इस बीमारी में जिस तरह एंजाइम काम करते हैं, उस तरीके को बदल देती है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें