Move to Jagran APP

Viral Video: चोरी पकड़े जाने पर शख्स ने किया ऐसा काम, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप

Viral Video शख्स दुकान में कपड़े चोरी करने के मकसद से आया था। तभी उसकी नजर दुकानदार के वॉलेट पर पड़ती है। यह देख उसके मन में लालच बढ़ जाता है। वह चुपके से दुकानदार के पर्स से पैसे निकालने लगता है। पहले तो वह थोड़े पैसे निकालता है।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Wed, 28 Dec 2022 11:36 PM (IST)
Hero Image
Viral Video: चोरी पकड़े जाने पर शख्स ने किया ऐसा काम, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप
दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में शख्स को चोरी करना महंगा पड़ा है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक दुकानदार शाम के समय (दूकान बढ़ाने के समय) एक कुर्सी पर लेटकर कुछ सोच रहा है। इस दौरान वह काला चश्मा पहन रखा है।

ऐसा हो सकता है कि वह अपने बिजनस को लेकर विचार विमर्श कर रहा है और आगे की रणनीति पर काम कर रहा है। तभी एक शख्स उधर से गुजरता है। दुकानदार को सोया देख उसके मन में चोरी का ख्याल आता है। शख्स दुकान में कपड़े चोरी करने के मकसद से आया था। तभी उसकी नजर दुकानदार के वॉलेट पर पड़ती है।

यह देख उसके मन में लालच बढ़ जाता है। वह चुपके से दुकानदार के पर्स से पैसे निकालने लगता है। पहले तो वह थोड़े पैसे निकालता है। जब दुकानदार कोई रिएक्शन नहीं करता है, तो वह पूरे पैसे निकाल लेता है। तभी उसके मन में ख्याल आता है कि क्यों न एक बार क्रॉस चेक कर लिया जाए कि दुकानदार जगा या सोया है। यह सोच वह दुकानदार के चश्मे को उठाता है, तो देखता है कि दुकानदार की नजर उसकी हरकतों पर है।

यह देख शख्स की बोलती बंद हो जाती है। इसके बाद प्रैंक अंदाज में वॉलेट में पूरे पैसे वापस रख देता है। इसके बावजूद दुकानदार कोई रिएक्शन नहीं देता है। इससे पता चलता है कि शख्स को समझ आ गया था कि अगर पैसे नहीं लौटाया, तो उसकी खैर नहीं है। अच्छी खासी पिटाई हो सकती है। शख्स पैसे रख दबे पांव नौ दो ग्यारह हो जाता है।

इस वीडियो को Out of Context ने शेयर की है

इस वीडियो को Out of Context ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 45 हजार से अधिक बार देखा गया है और 2 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है।

Image Credit:Out of Context