पिज्जा लवर्स हों या मिठाई के शौकीन, 'Gulab Jamun Pizza' बनता देखेंगे, तो झन्ना जाएगा आपका दिमाग
कई लोगों को अपनी फेवरेट डिश के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं होता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी वायरल न्यूज लेकर आए हैं जिसे देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा। दरअसल गुलाब जामुन पिज्जा की मेकिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। आइए देख लीजिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Viral Gulab Jamun Pizza: खानपान के साथ एक्सपेरिमेंट आज के जमाने में कोई नई बात नहीं है, लेकिन क्या आप कभी गुलाब जामुन का पिज्जा खा सकते हैं? बता दें, ये सुनने में जितना अजीबोगरीब है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है इसे बनता देखना। दरअसल, @realfoodler नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से एक रील शेयर की गई है, जिसमें एक फूड वेंडर गुलाब जामुन पिज्जा बनाता नजर आ रहा है। अगर आपको ये फूड कॉम्बिनेशन अटपटा लग रहा है, तो आप अकेले नहीं है। कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर खूब गुस्सा जताया है।
ऐसे तैयार हुआ 'गुलाब जामुन पिज्जा'
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं, कि सबसे पहले फूड वेंडर ने जैसे साधारण पिज्जा बेस तैयार करते हैं, वैसे ही इसका बेस रेडी किया। इसके बाद उसने इस पिज्जा बेस के ऊपर गुलाब जामुन की खूब सारी चाशनी डाल दी। इसके बाद थोड़े गुलाब जामुन क्रश करके बेस पर डाले, और इसपर चीज डालकर ओवन में बेक करने के लिए रख दिया। इतना ही नहीं, बेक हुए पिज्जा के ऊपर टॉपिंग के लिए लंबे वाले गुलाब जामुन लेकर उन्हें हाफ पीस में काटकर भी डाला गया।
यह भी पढ़ें- भारत के इस मंदिर में 35 हजार रुपये में नीलाम हुआ एक नींबू, भला ऐसा क्या था खास?
इंस्टाग्राम यूजर्स को नहीं भाया ये कॉम्बिनेशन
इस रील को भले ही खूब लाइक्स और व्यूज मिल चुके हों, लेकिन ये पिज्जा लोगों ने मन को नहीं भा सका। यही वजह रही कि लोगों ने इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स की बौछार कर दी। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'यह वह जगह है जहां हमें दो फूड्स के बीच एक लाइन खींचनी चाहिए।' दूसरा यूजर लिखता है, 'इटालियंस कॉर्नर में रो रहे हैं।' वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, 'कृपया कोई इसे जेल भेज दे।'इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो इसपर अगली बार चीज की जगह रबड़ी डालने की सलाह दे दी। कुल मिलाकर अपनी नापसंदगी जाहिर करने में यूजर्स कोई कसर छोड़ते दिखाई नहीं दे रहे हैं। आप भी वीडियों के कमेंट सेक्शन में जाकर लेटेस्ट कमेंट्स पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इंसानों से कई गुना ज्यादा जीते हैं दुनिया के ये '5 जीव', जानकर आप भी रह जाएंगे दंगPicture Courtesy: Instagram/@realfoodler