Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Railway News: गोरखपुर से कोयंबटूर के बीच पांच फेरों में चलेगी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस

Gorakhpur To Coimbatore Puja Special गोरखपुर-कोयम्बटूर-गोरखपुर पूजा स्पेशल आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक पांच फेरों में चलाई जाएंगी। इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते सहरसा से अंबाला कैंट के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Pradeep SrivastavaUpdated: Wed, 05 Oct 2022 10:54 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर से कोयंबटूर के बीच पूजा स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की तैयारी चल रही है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Gorakhpur To Coimbatore Puja Special Train: दीपावली और छठ पर्व में गोरखपुर से काेयंबटूर के बीच आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से कायंबटूर के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। त्योहारों को देखते हुए रोडवेज ने भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है।

आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक चलेगी ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05303/05304 नंबर की गोरखपुर-कोयम्बटूर-गोरखपुर पूजा स्पेशल आठ अक्टूबर से आठ नवंबर तक पांच फेरों में चलाई जाएंगी। इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते सहरसा से अंबाला कैंट के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जाएगी। 05521/05522 नंबर की सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा 21 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक कुल सात फेरों में चलाई जाएगी।

यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का टाइम व शेड्यूल

05303 नंबर की गोरखपुर-कोयम्बटूर पूजा स्पेशल आठ अक्टूबर से पांच नवंबर तक तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 08.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भोपाल, नागपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 07.25 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।

05304 नंबर की कोयम्बटूर-गोरखपुर पूजा पूजा स्पेशल 11 अक्टूबर से आठ नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 04.40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तिरूप्पुर, पेराम्बूर, विजयवाड़, नागपुर, भोपाल, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा और बस्ती होते हुए तीसरे दिन सुबह 08.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05521नंबर की सहरसा-अम्बाला कैंट पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सुबह 09.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से रात 08.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

05522 नंबर की अम्बाला कैंट-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को दोपहर बाद 03.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 06.25 बजे छूटकर शाम 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी।

मार्ग बदलकर चलाई जाएगी गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस

मध्य रेलवे के दौंड- मनमाड खण्ड पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार आठ एवं 15 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15030 नंबर की पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला-पनवेल-इगतपुरी-मनमाड के रास्ते चलेगी। छह एवं 13 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15029 नंबर की गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनमाड-इगतपुरी-पनवेल-लोनावला के रास्ते चलेगी।

नौ को गोमतीनगर से चलेगी गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 02575/02576 नंबर की हैदराबाद-गोरखपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को एक और फेरा में बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिहं के अनुसार 02575 नंबर की हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल सात अक्टूबर को चलकर गोमतीनगर तक जाएगी। 02576 नंबर की गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल नौ अक्टूबर को गोमतीनगर से चलेगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें