Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

G20 in Delhi: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 207 ट्रेनों को किया रद, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण फैसला

जालंधर रूट की अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12459-60) नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (14681-82) इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-16) सरभत दा भला एक्सप्रेस (22480) दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस (22429) को नौ से दस सितंबर दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस (14324) को आठ से दस सितंबर और पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट (22430) को दस सितंबर को रद कर दिया गया है। बता दें कि जी-20 सम्मेलन का मुख्य आयोजन नौ सितंबर को होना है।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 03 Sep 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
जालंधर रूट की 10 ट्रेनों सहित 207 रेलगाड़ियां रद (file photo)

अंकित शर्मा, जालंधर: दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के बाद अब रेलवे ने भी 207 रेलगाड़ियां का संचालन रद कर दिया है। 27 रेलगाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोकने के बजाए बादली स्टेशन पर रोका जाएगा।

जालंधर रूट की ये गाड़ियां रद

बता दें कि जी-20 सम्मेलन का मुख्य आयोजन नौ सितंबर को होना है। जालंधर रूट की अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12459-60), नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस (14681-82), इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-16), सरभत दा भला एक्सप्रेस (22480), दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस (22429) को नौ से दस सितंबर, दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस (14324) को आठ से दस सितंबर और पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट (22430) को दस सितंबर को रद कर दिया गया है।

राजस्व अधिकारियों की हड़ताल के बीच CM मान का बड़ा फैसला, फील्ड में तैनात किए 741 ट्रेनी पटवारी

इसी तरह से जम्मूतवी-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस (22706), जम्मू-अलीगढ़ एक्सप्रेस (12414), अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12014), शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12498), स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12030), अमृतसर गरीबरथ (12204), नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस (12058), अमृतसर नादेड़ सचखंड एक्सप्रेस (12716), अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (12380), श्री माता जम्मूतवी जामनगर एक्सप्रेस (12478), झेलम एक्सप्रेस (11078), अमृतसर विशाखापट्टनम सुपरफास्ट (20808) आदि को नई दिल्ली के बादली स्टेशन पर रोका जाएगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें