धौनी दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल : मॉरिस
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के प्रशंसकों की वैसे कोई कमी नहीं है। लेकिन इस सूची में एक नया नाम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस का भी शामिल हो गया है। मौरिस ने मंगलवार को यहां कहा कि धौनी दुनिया भर के कई क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल हैं। मॉरिस ने भारतीय कप्तान की तारीफों के पुल बांधने म
By Edited By: Updated: Wed, 02 Oct 2013 12:15 AM (IST)
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के प्रशंसकों की वैसे कोई कमी नहीं है। लेकिन इस सूची में एक नया नाम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस का भी शामिल हो गया है। मौरिस ने मंगलवार को यहां कहा कि धौनी दुनिया भर के कई क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल हैं।
मॉरिस ने भारतीय कप्तान की तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने धौनी की नेतृत्वक्षमता के बारे में भी बात की जिसकी वजह से भारत वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व चैंपियन बना। उन्होंने कहा, 'भारत इसलिए विश्व चैंपियन है क्योंकि उसके पास विशेषकर धौनी जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।' दक्षिण अफ्रीका का छरहरे बदन का यह तेज गेंदबाज चैंपियंस लीग में दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहा है। उन्होंने कहा कि वह लीग चरण में शीर्ष पर रहकर अपना सेमीफाइनल मैच शनिवार को दिल्ली में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहना है। हम ग्रुप चरण का अंत अच्छे परिणाम के साथ करना चाहते हैं।' चेन्नई की टीम बुधवार को अपने अंतिम लीग मैच में फिरोजशाह कोटला में त्रिनिदाद एंड टोबैगो से भिड़ेगी। जहां तक मॉरिस के प्रदर्शन की बात है, वह मौजूदा चैंपियंस लीग टी-20 चैंपियनशिप में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर