मकाउ ओपन : सिंधू हटीं, साइना करेंगी भारतीय चुनौती की अगुआई
मकाउ ओपन में अब भारत की ओर से पीवी सिंधू की जगह स्टार शटलर साइना नेहवाल भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी।
मकाउ, प्रेट्र। मकाउ ओपन में अब भारत की ओर से पीवी सिंधू की जगह स्टार शटलर साइना नेहवाल भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू का बुधवार को चीन की युई हान के साथ मुकाबला होना था, लेकिन एक के बाद एक टूर्नामेंट (पहले चीन ओपन और फिर हांगकांग ओपन ) में खेलने के बाद उन्होंने मकाउ ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है।
उनके पिता पीवी रम्मना ने कहा, 'अब वह (पीवी सिंधू) मकाउ ओपन में हिस्सा नहीं लेगी। एक के बाद एक दो टूर्नामेंट में खेलने के बाद उसे दुबई में होने वाले बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स से पहले आराम की जरूरत है। दुबई सुपर सीरीज 14 से 18 दिसंबर के बीच होगी, जिसमें विश्व के शीर्ष आठ बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल होंगे।
साइना ने चाइना ओपन में वापसी की थी, लेकिन पहले दौर में हार गई थीं जबकि हांगकांग ओपन में वह क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का सामना शुरुआती दौर में इंडोनेशिया की हन्ना रामादीनी से होगा।
पुरुष सिंगल्स में राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा अपने अभियान की शुरुआत चेक गणराज्य के मिलन लुडिक के खिलाफ, जबकि पी कश्यप मलेशिया के गुओ च्यांग सिम के खिलाफ करेंगे। कश्यप यदि पहले दौर में जीत जाते हैं तो फिर उन्हें हमवतन और सातवें वरीय एचएस प्रणय से भिडऩा पड़ सकता है जो चीनी ताइपे के चुन वेई चेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत को पहले दौर में बाई मिला है, जबकि बी साई प्रणीत स्थानीय खिलाड़ी लैम होउ हिम से भिड़ेंगे।
पुरुष डबल्स में तीसरी वरीयता प्राप्त मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी का मुकाबला हांगकांग की चान एलन युन लुंग और ली कुएन हान की जोड़ी से होगा। मिक्स्ड डबल्स में ज्वाला गट्टा और मनु अत्री की जोड़ी इंडोनेशियाई जोड़ी सत्रया अदिथा और अपरलिसासी पुत्री लेजरसर वरियला से भिड़ेगी।