ऑस्ट्रेलियन ओपन जूनियर: भारत की जील देसाई प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं
ऑस्ट्रेलियन ओपन जूनियर में भारत की जील देसाई प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं, लेकिन पुरुष जूनियर सिंग्लस में कोई चुनौती नहीं बची है।
मेलबर्न, पीटीआइ। भारत की जूनियर टेनिस खिलाड़ी जील देसाई ने जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन के गर्ल्स सिंगल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, उन्हें डबल्स के मुकाबले में सोमवार को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।
जील ने दूसरे दौर में जर्मनी की जूली नीमयीर को 6-4, 6-2 से सीधे सेटों में मात दी। उनका अगला मुकाबला पांचवीं वरीय सर्बिया की ओग्ला डैनिलोविक से होगा। ओल्गा ने चीन की शुये मा को 6-3, 6-1 से मात देकर अगले दौर में अपनी जगह बनाई है।
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत की ही मिहिका यादव भी रेस में बनी हुई हैंं। उनका मुकाबला 10वीं वरीय जापान की माई होनतामा से होगा। डबल्स मुकाबले में जील और वॉइलेट एपीसाह को पहले दौर में चौथी वरीज जोड़ी यांग ली और रेबेका मासारोवा से 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।
क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुरुष जूनियर सिंगल्स में भारत की कोई भी चुनौती नहीं बची हुई है। भारत के सिद्धांत ऑस्ट्रेलिया के एलेक्जेंडर क्रनोक्रैक से हारकर बाहर हो चुके हैं। हालांकि वह तुर्की के काया गोरे के साथ मिलकर पुरुषों के डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इस जोड़ी ने फेडेरिको इयानकोने और लेन शून की जोड़ी को 6-7 (4), 6-2, 11-9 से मात दी। अगले दौर में उनका मुकाबला छठी वरीय जोड़ी जिजो बर्ह्स और शाइ ओलील से होगा।