Move to Jagran APP

सभी तैयारिया पूरी, मतदान कल

पर्वतीय राज्य उत्तराखड की तीसरी विधानसभा के गठन के लिए सोमवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं और शातिपूर्ण और सुचारु मतदान के लिए सुरक्षा एजेंसिया भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। उधर, चुनाव प्रचार समाप्त हो जाने के बाद सभी दलों के प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं ताकि अंतिम क्षणों में जहा तक हो सके अपने लिए कुछ समर्थन जुटा लें।

By Edited By: Updated: Sun, 29 Jan 2012 05:33 PM (IST)
Hero Image

देहरादून। पर्वतीय राज्य उत्तराखड की तीसरी विधानसभा के गठन के लिए सोमवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई हैं और शातिपूर्ण और सुचारु मतदान के लिए सुरक्षा एजेंसिया भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। उधर, चुनाव प्रचार समाप्त हो जाने के बाद सभी दलों के प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हुए हैं ताकि अंतिम क्षणों में जहा तक हो सके अपने लिए कुछ समर्थन जुटा लें।

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 63 लाख 78 हजार 292 है जिसमें 32 लाख 84 हजार 345 पुरुष और 29 लाख 93 हजार 610 महिला मतदाता हैं। इनके अतिरिक्त सेना सहित विभिन्न बलों में कार्यरत एक लाख 337 सुरक्षा बलों से जुड़े मतदाता भी पंजीकृत हैं।

राज्य में कुल मिलाकर 788 उम्मीदवार इस चुनाव में अपने भाग्य आजमा रहे हैं। राष्ट्रीय दलों में काग्रेस, भाजपा तथा बसपा ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खडे़ किए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य पार्टियों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 578 है। राज्य में मतदान के बाद इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रानिक मशीनों में कैद हो जाएगी।

राज्य में इस बार राष्ट्रीय दलों में काग्रेस ने आठ महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं भाजपा ने छह महिलाओं को ही विधान सभा में भेजने के लिए चुना है। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने मात्र तीन महिलाओं को टिकट दिया है।

राष्ट्रीय दलों में 25 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच के उम्मीदवारों में बसपा की ओर से सबसे अधिक 33 युवा अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि भाजपा में इनकी संख्या 28 है और काग्रेस में इस श्रेणी के 21 उम्मीदवार हैं। अन्य उम्मीदवार में 45 वर्ष से 75 वर्ष की उम्र के बीच के हैं। युवा और बुजुर्ग श्रेणी में आने वाले इन सभी उम्मीदवारों ने विधानसभा में प्रवेश के लिए इस बार कड़ाके की ठंड के बावजूद एड़ी चोटी का पसीना एक कर दिया है।

राज्य में शनिवार को प्रचार समाप्त हो जाने के बाद भी उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से अंतिम क्षणों में भी अपने पक्ष में मतदान करने की गुहार कर रहे हैं। हालाकि मतदाताओं ने अब अंत तक अपना रुझान नहीं व्यक्त किया है।

चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय दलों के नेताओं में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी, महासचिव राहुल गाधी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती, केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, फिल्म अभिनेता राजबब्बर, शत्रुघ्न सिन्हा तथा अन्य ने धुंआंधार प्रचार कर अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने की पुरजोर अपील की है।

रतूड़ी ने बताया कि मतदान से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य में कुल 9744 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1794 को संवेदनशील तथा 1252 को अति संवेदनशील घोषित कर वहा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य मतदानकर्मी पहुंच चुके हैं। सभी मतदान स्थलों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की कमान भी संभाली जा चुकी है।

रतूड़ी ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए दो हेलीकाप्टरों को 24 घटे तैयार रहने का निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य में निष्पक्ष तथा शातिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। राज्य में अब तक अवैध ढंग से ले जाए जा रहे एक करोड़ 66 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य में 12777 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है। अवैध रूप से शराब बाटने के आरोप में एक प्रत्याशी को गिरफ्तार भी किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान से संबंधित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की जाच परख का काम भी विशेषज्ञों द्वारा पूरा किया जा चुका है ताकि कल मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर