रंजिशन हुआ था श्री राम भगत सेना के अध्यक्ष पर हमला, आठ गिरफ्तार
पुलिस ने श्री राम भगत सेना के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
संवाद सहयोगी, जालंधर : पुलिस ने श्री राम भगत सेना के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा पर हमला करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान बैंक कालोनी निवासी कर्ण कुमार, कबीर विहार निवासी महकप्रीत सिंह, मिट्ठू बस्ती निवासी गुरप्रीत सिंह, बस्ती बावा खेल निवासी सर्बजीत सिंह, हरजिदर सिंह, न्यू राज नगर निवासी अमृतपाल सिंह, राज नगर निवासी भूपिदर सिंह और बरजिदर सिंह के रूप में हुई। आरोपितों से तेजधार हथियार और तीन बाइक बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपित प्रापर्टी डीलर गुरप्रीत सिंह घुम्मन अभी फरार है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि धर्मेंद्र का दफ्तर गुरप्रीत की बनाई गई कालोनी के सामने था। घुम्मन के पास काम करने वाले कर्ण का मिश्रा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सभी ने मिलकर उसे सबक सिखाने की ठानी और उस पर हमला कर दिया। मामले की जांच सीआइए स्टाफ को सौंपी गई जिसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से उनकी पहचान करवाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।