Yogi Adityanath Oath LIVE: योगी आदित्यनाथ दूसरी बार बने यूपी के मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने डिप्टी सीएम
LIVE UP CM Yogi Adityanath Oath Ceremony 2022 Today News Updates: उत्तर प्रदेश में आज से योगी सरकार 2.0 की शुरुआत हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली तो केशव प्रसाद मौर्य ने भी लगातार दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ब्रजेश पाठक ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली।
लखनऊ, जेएनएन । उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक सात चरणों में विधान सभा चुनाव हुए। सात चरणों में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 403 में 255 जीतीं। भाजपा गठबंधन ने 403 में से 273 सीटों पर जीत दर्ज की। 37 वर्षों में यह पहली बार था जब भाजपा लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत पाया। दस मार्च को नतीजे आने के बाद यूपी में हर ओर कमल खिला हुआ नजर आया। गुरुवार को अमित शाह की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को भाजपा गठबंधन दल ने नेता चुना गया। आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में 18वीं विधानसभा का शपथ ग्रहण समाारोह हुआ। जिसमें योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली इसी के साथ 50 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
UP CM Yogi Adityanath Oath-Taking Ceremony LIVE News Updates:
भोगनीपुर से विधायक राकेश सचान बने कैबिनेट मंत्री
राकेश सचान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। भोगनीपुर से विधायक राकेश सचान को योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।
आशीष पटेल और अरविंद कुमार शर्मा को मिली योगी मंत्रिमंडल में जगह
आशीष पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली फिर अरविंद कुमार शर्मा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
संजय निषाद को भी मिली योगी कैबिनेट में जगह
संजय निषाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को भी योगी कैबिनेट में शामिल किया गया है।
दयाशंकर सिंह और नरेंद्र कश्यप ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली
दयाशंकर सिंह और नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली। नितिन अग्रवाल और कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली।
अनिल राजभर भी मिली योगी के नए मंंत्रिमंडल में जगह
जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली फिर अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। वाराणसी के शिवपुर से अनिल राजभर वर्तमान में बीजेपी के विधायक हैं। इससे पहले भी 2017 में बीजेपी की तरफ से विधायक चुने गए थे और कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया था। इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और राज्य के कैबिनेट मंत्रालय में उन्हें जगह भी दी है।
भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी सरकार 2.O में भी कैबिनेट में मिली जगह
नन्दगोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली फिर भूपेंद्र चौधरी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। बता दे कि पिछली योगी सरकार में पंचायतीराज कैबिनेट मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चौधरी को योगी सरकार 2.O में भी कैबिनेट में जगह दी गयी है।
जयवीर सिंह के बाद धर्मपाल सिंह कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली फिर धर्मपाल सिंह कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
ये मंत्री ले चुके हैं शपथ
अब तक मंत्री के तौर पर सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य शपथ ले चुके हैं। वहीं इकाना स्टेडियम में योगी सरकार में मंत्री के रूप में लक्ष्मीनारायण चौधरी शपथ ले चुके हैं।
सूर्य प्रताप शाही के बाद स्वतंंत्र देव सिंह ने ली शपथ
सूर्य प्रताप शाही के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सुरेश खन्ना के बाद सूर्य प्रताप शाही ने ली मंत्री पद की शपथ
सुरेश खन्ना के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सूर्य प्रताप शाही को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ब्रजेश पाठक के बाद सुरेश खन्ना ने ली मंत्री पद की शपथ
ब्रजेश पाठक के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुरेश खन्ना को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि सुरेश खन्ना नौवीं बार विधायक बने हैं।
केशव प्रसाद मौर्य के बाद ब्रजेश पाठक ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहले केशव प्रसाद मौर्य ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद ब्रजेश पाठक ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अब अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। सभी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
योगी आदित्यनाथ ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली अब वो दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे
राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ शुरु हुआ योगी आदत्यिनाथ का भव्य शपथ ग्रहण समारोह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान हुआ। फिर भारत माता की जय के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अनुमति के बाद योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह शुरु हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे, सीएम योगी के साथ बैठे
शंखनाद के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। वो योगी आदित्यनाथ के ठीक बगल में बैठे हैं। उनके एक ओर राज्यपाल बैठी हैं। पीएम मोदी ने गले में लाल रंग का गमछा पहन रखा है।
शपथ ग्रहण स्थल पहुंचे योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह सीएम एमएल खट्टर भी मौजूद
लखनऊ : यूपी के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे, जहां वह लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और अन्य नेता भी मौजूद हैं।
शपथ ग्रहण स्थल पहुंचे योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह सीएम एमएल खट्टर भी मौजूद
लखनऊ : यूपी के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे, जहां वह लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और अन्य नेता भी मौजूद हैं।
लखनऊ पहुंचे अमित शाह, कुछ देर में शुरु होगा शपथ ग्रहण समारोह
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच चुके हैं वो सीधे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे।
लखनऊ पहुंचे अमित शाह, कुछ देर में शुरु होगा शपथ ग्रहण समारोह
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच चुके हैं वो सीधे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे।
लखनऊ पहुंचे अमित शाह, कुछ देर में शुरु होगा शपथ ग्रहण समारोह
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच चुके हैं वो सीधे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे।
कुछ देर में शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, मंच पर पहुंचे दोबारा डिप्टी सीएम बनने जा रहे केशव प्रसाद मौ
योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कुछ देर में पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी के पहुंचने के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरु होगा। वहीं दोबारा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले केशव प्रसाद मौर्य शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंच चुके हैं।
आज ही के दिन योगी ने अयोध्या में रामलला को टेंट से मानस मंदिर में किया था विराजमान
योगी आदित्यनाथ के लिए 25 मार्च की तारीख काफी अहम है। वह इसी तारीख को दूसरी बार प्रदेश सीएम पद की शपथ ले रहे हैं। इसी तारीख को चार वर्ष पहले उन्होंने रामलला को रामलला को टेंट से निकालकर मानस मंदिर में विराजमान किया था। अब संयोग देखिए कि उसी तारीख पर योगी आदित्यनाथ दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
डा. दिनेश शर्मा विधान परिषद का सभापति तो हो सकते हैं सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष
योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में डा. महेन्द्र सिंह, सतीश महाना, आशुतोष टंडन गोपाल जी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नीलकंठ तिवारी तथा जय प्रताप सिंह मंत्री नहीं बन रहे हैं। मंत्रिमंडल से मोहसिन रजा का पत्ता कटा, मोहसिन की जगह दानिश आजाद को मौका मिलेगा। डा. दिनेश शर्मा को विधान परिषद का सभापति बनाया जा सकता है। सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने आवास पर 48 विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री आवास से गया था मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों के पास फोन
शपथ ग्रहण से पहले विधायकों को सीएम आवास से फोन गया है। जिन्हें मंत्री बनना है उन्हें फोन कर बुलाया गया है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास पर आज रात्रि भोज का आयोजन है। शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रिभोज करेंगे। राज्य के अतिथियों को भी भोज पर बुलाया गया है। इनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को रात्रिभोज का निमंत्रण है।
पढ़ें पूरी खबर...Yogi 2.0 Cabinet: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेंगे 50 मंत्री, पुराने 22 को भी मंत्रिमंडल में जगह, देखें संभावितों की सूची
योगी के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर कुल 70 कुर्सियां
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य मंच पर 70 कुर्सियां लगाई गई हैं। इनमें से 48-50 कुर्सियां शपथ लेने वाले मंत्रियों के लिए हैं। बाकी कुर्सियां विशिष्ट मेहमानों के लिए आगे हैं। 70 में से 22 कुर्सियां स्टेज की प्रथम पंक्ति में लगी हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री समेत मंत्रिपरिषद 51 सदस्यों का होगा। मंच पर बैठने वाले सभी 70 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। लखनऊ सीएमओ ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सौंपी है। 70 खास लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी 70 को स्टेज पर जाने की क्लीयरेंस मिली। इनमें से 20 भाजपा के पदाधिकारी हैं।
सामने आने लगे योगी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के नाम
दानिश आजाद योगी मंत्रिमंडल में शामिल रहेंगे। दानिश विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं। वो प्रदेश महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से भी जुड़े रहे हैं। देवबंद से विधायक बृजेश भी मंत्री बन सकते हैं। पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष और किसान जसवंत सैनी मंत्री बन रहे हैं। अंजुला सिंह माहौर के भी मंत्री बनने की पूरी उम्मीद है। वो हाथरस विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई हैं और आगरा की मेयर रही हैं।
लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास पहुंचे कई विधायक, योगी आदित्यनाथ करेंगे बैठक
योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण से पहले आज विधायकों को बैठक के लिए आमंत्रित किया था। विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचना शुरु कर दिया है। अब तक जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, स्वतंत्र देव, जयवीर सिंह, गिरीश यादव, भूपेंद्र चौधरी, जेपीएस राठौर, अनूप वाल्मीकि, सतीश शर्मा, असीम अरुण, बलदेव सिंह ओलख, अरविंद कुमार शर्मा, धर्मवीर प्रजापति, सीतापुर के विधायक सुरेश राही, बरेली से अरुण कुमार मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच चुके हैं।
यूपी : डिप्टी सीएम के लिए केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल
योगी आदित्यनाथ आज करीब चार दर्जन मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इनमें दो उप मुख्यमंत्री भी हैं। एक पर तो केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल है, दूसरे पर डा. दिनेश शर्मा के बाद अब ब्रजेश पाठक का भी नाम आ गया है। ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। ब्रजेश पाठक का कद बढ़ाया जा सकता है। भाजपा अब ब्राह्मणों की लीडरशिप में बदलाव करेगी। यह तो तय है कि डिप्टी सीएम दो ही रहेंगे।
योगी आदित्यनाथ की मां ने कहा बेटे के दोबारा मुख्यमंत्री बनने से हूं खुश
योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में भी खुशी की लहर है। उनके मूल गांव पंचुर में उनकी मां सावित्री देवी, बड़े भाई मानवेंद्र और छोटे भाई महेंद्र का परिवार रहता है। योगी की मां ने कहा कि वे उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर काफी खुश हैं।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर पीएम मोदी और राज्यपाल सहित बैठेंगे 70 वीवीआईपी
मुख्यमंत्री समेत योगी आदित्यनाथ का मंत्रिपरिषद 50 सदस्यीय होगा। बीते दो-तीन दिन में जिन विधायकों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है, उनका मंत्री बनना तय है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उनको ही मंच पर जाने की इजाजत होगी, जिनका कोरोना टेस्ट हुआ है। करीब 70 लोगों को मंच पर स्थान मिलेगा। इनमें राज्यपाल तथा मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ पीएम की सुरक्षा में लगे कमांडो भी हैं।
गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को लाइव देख सकेंगे लोग
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को गोरखपुर के लोग एलईडी स्क्रीन पर देख सकेंगे। शहर के 70 वार्डों और ब्लाकों के अलावा चौक-चौराहे छोटी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगा दी गई है। स्क्रीन लगाने के लिए ऐसे स्थान का चयन किया गया है, जहां ज्यादा से ज्यादा लोग समारोह को देख सकें। हर स्क्रीन के सामने लोगों के बैठने के लिए 100 से 150 कुर्सियां लगाई गई हैं।
लखनऊ : जहां उतरेंगे पीएम मोदी सहित कई नेताओं के हेलीकाप्टर वहां सौ टन गोबर से हुई लिपाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्य अतिथियों के हेलीकाप्टरों के लिए शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। यहां एक समय तीन हेलीकाप्टरों को उतरना है। बुधवार को यहां हेलीकाप्टरों ट्रायल करने पर चारों तरफ धूल का गुबार नजर आया था। हेलीकाप्टरों के उतरने और उड़ान भरने के समय धूल न उड़े, इसके लिए लंबा मंथन चला और फिर सौ टन गोबर से वहां लिपाई की गई।
पढ़ें पूरी खबर...Yogi Adityanath Oath Ceremony: हेलीपैड पर न उड़े धूल, इसलिए सौ टन गोबर से हुई लिपाई
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में आएंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि आज शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में किया गया है।
पीएम मोदी और सीएम योगी के होर्डिंग्स से सजा लखनऊ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ का आज अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह है। इससे पहले ही पूरे शहर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह के होर्डिंग्स से सजा दिया गया है।
Yogi Sarkar 2.0: नए विधायकों को मिलेगा मौका, बरकरार रहेगा पुरानी कैबिनेट का सम्मान
भाजपा का फोकस मिशन 2024 पर है, इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा जाएगा।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर दुल्हन की तरह सजा लखनऊ
कहीं रंग बिरंगी फूलों की लडि़यां खुशबू बिखेर रहीं थी तो कहीं लाइटों से लखनऊ के कई इलाके जगमगा उठे। शुक्रवार को नई सरकार के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के स्वागत के लिए शहर रात भर तैयारी होती रही। कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए अधिकारी नजर रखे हुए थे। शाम बाद लाइटों की रोशनी दीपावली का अहसास करा रहीं थीं। शहर के 40 मंदिर फूलों और लाइटों से सजाए गए हैं।
अत्यंत शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तिथि और दिन, नाथ पंथ के अनुसार अत्यंत शुभ है। इस दिन उन्हें शक्ति की कृपा प्राप्त होगी। नाथ पंथ वास्तव में शिव सहित शक्ति की आराधना है और योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तिथि अष्टमी व दिन शुक्रवार है। यह तिथि और दिन भगवती दुर्गा और मां लक्ष्मी से संबंधित है। शासन के लिए मां दुर्गा की शक्ति और भगवती लक्ष्मी के रूप में धन की भी आवश्यकता है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण मुहूर्त पर ग्रहों की गणना के आधार पर यह बातें साहित्यकार और शिक्षाविद अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताई हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार है अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर आज दूसरी बार शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 4 बजे से होगा। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और 12 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल पर कलाकार ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
उड़ीसा: कटक में स्मोक आर्ट कलाकार ने योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल पर बधाई देने के लिए उनका स्मोक चित्र बनाया है।