गंगोह में बाजारों में रही रौनक, जमकर की खरीदारी
कस्बा गंगोह में दीपावली को लेकर बाजारों में रोनक छायी है। बाजार में भीड़ बढ़ गई है। हर तरफ दुकानों पर सजावट का सामान बिकने के लिए रखा है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 06:17 PM (IST)
सहारनपुर, जेएनएन। कस्बा गंगोह में दीपावली को लेकर बाजारों में रोनक छायी है। बाजार में भीड़ बढ़ गई है। हर तरफ दुकानों पर सजावट का सामान बिकने के लिए रखा है। पर्व को लेकर बाजारों में सजावट के सामान व मिठाई की जमकर खरीदारी हुई। रोशनी के पर्व को लोगों ने घर व दुकानें बिजली की झालरों आदि से सजाया है। इस मौक पर बाजार में भीड़ नजर आ रही है।
दीपावली पर्व को लेकर बाजार कई दिन पहले ही सज गए थे। ज्योति पर्व पर लोगों ने रोशनी के लिए घरों व अपने प्रतिष्ठानों को सजा दिया था। विद्युत विभाग पूरी तरह मेहरबान नहीं रहा, सुबह शाम के कट के अलावा बीच-बीच में कट लगते रहे। एक दिन पूर्व जिन बाजारों में ग्राहक नहीं थे। शुक्रवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। मित्रों और तथा शुभचितकों को उपहार भेंट किए। पूजा का सामान बेचने वालों, खेल-बताशे व मिठाई विक्रेताओं के यहां ग्राहकों की भारी भीड़ रही। मिट्टी के दिये बेचने वालों के यहां भी खरीदारों का जमघट रहा। बाजार में बिजली से चलने वाले दिए भी थे, परंतु देहात क्षेत्र के लोग इस दिन मिट्टी के दिए ही जलाना पसंद करते हैं। मिठाई को लेकर इस बार लोग कुछ संशय में रहे, परन्तु मावे की मिठाई बेचने वाले लोगों ने ग्राहकों को शुद्धता का यकीन दिलाया। देर रात तक बाजारों में रौनक रही। सामान सजाने के लिए दुकानदारों ने बाहर तक दुकानें बढ़ा ली है। इसके अलावा बाजारों में दोपहिया वाहनों की भरमार होने से रास्ते संकरे होने गए, जिससे कई बार जाम की स्थिति बनी रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।