Jammu News: सरोर टोल पर दिनभर हंगामा, राजपूत सभा ने किया प्रदर्शन; धारा 144 लागू
Jammu उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संबंध में एनएचएआइ के अध्यक्ष से बात की है और एनएचएआइ ने पड़ताल के लिए टीम भेजने का आश्वासन दिया है। साथ ही उपराज्यपाल ने आश्वस्त किया था कि लोगों की मांग सुनी जा रही है ऐसे में कानून को हाथ में न लें। उपराज्यपाल के आश्वासन के बावजूद युवा राजपूत सभा के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन स्थगित नहीं किया।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 22 Aug 2023 01:04 AM (IST)
संवाद सहयोगी, सांबा: प्रशासन ने सांबा में सरोर टोल प्लाजा के पास धारा 144 लगा दिया है। माहौल को शांत करने के लिए प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया गया है।
दरअसल जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सरोर टोल पर युवा राजपूत सभा ने सोमवार सुबह प्रदर्शन कर टोल वसूली बंद करवा दी और टोलकर्मियों को भगा दिया था। दिनभर वहां हंगामे की स्थिति बनी रही और युवा राजपूत सभा के पदाधिकारी राजमार्ग के किनारे धरने पर बैठ गए थे।
देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभा के 60 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को उठा लिया और टोल के एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है। गिरफ्तार किए गए नेताओं में सभा के प्रधान विक्रम सिंह, पूर्व प्रधान राजन सिंह हैप्पी और उप प्रधान मनदीप सिंह चिब सहित कई नेता शामिल हैं।
यहां बता दें कि युवा राजपूत सभा मांग कर रही थी कि चूंकि राजमार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है और ज्यादातर सड़क टूटी हुई है, ऐसे में टोल वसूली स्थगित की जाए। युवा नेताओं ने चेतावनी दी थी कि अन्यथा वह टाेल को उखाड़ फेंकेंगे। उनके आंदोलन को विपक्षी दलों और कुछ अन्य संगठनों का भी समर्थन है।
Ladakh की खूबसूरती का आनंद उठा रहे राहुल गांधी, नुब्रा वैली से पहुंचे खारदुंग ला; बाइकर्स के साथ खिंचवाई फोटो
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस संबंध में एनएचएआइ के अध्यक्ष से बात की है और एनएचएआइ ने पड़ताल के लिए टीम भेजने का आश्वासन दिया है। साथ ही उपराज्यपाल ने आश्वस्त किया था कि लोगों की मांग सुनी जा रही है, ऐसे में कानून को हाथ में न लें।
उपराज्यपाल के आश्वासन के बावजूद युवा राजपूत सभा के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन स्थगित नहीं किया और सोमवार सुबह ही निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक तिरंगे लेकर बड़ी संख्या में सरोर टोल प्लाजा को हटाने पहुंच गए थे।यहां उन्होंने टोल की वसूली को गैरकानूनी बताते हुए उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभा के कार्यकर्ताओं ने जबरन टोल टैक्स की वसूली भी बंद करवा दी। इस दौरान सभा के कुछ सदस्यों ने टोल प्लाजा में पत्थरबाजी भी की, जिससे वहां लगे कंप्यूटर व केबिन के शीशे भी टूट गए। पथराव के बीच टोल प्लाजा के सभी कर्मचारी अपने केबिन छोड़ कर भाग गए।
तीसरे जत्थे के 1066 श्रद्धालुओं ने किए श्री बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन, 959 यात्रियों का चौथा जत्था पहुंचा पुंछ
प्रदर्शन की अगुवाई युवा राजपूत सभा के प्रधान विक्रम सिंह ने की। उनके साथ सभा के पूर्व प्रधान राजन सिंह हैप्पी सहित विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में तिरंगा झंडा पकड़ा हुआ था और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। युवा राजपूत सभा के सदस्यों ने चेताया कि जब तक सरकार की तरफ से सरोर टोल प्लाजा को हटाकर वहां टोल टैक्स की वसूली बंद करने का आधिकारिक आदेश नहीं आता, उनका धरना जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध नहीं किया गया। इससे दिनभर यातायात सुचारु रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।प्रदर्शन की अगुवाई युवा राजपूत सभा के प्रधान विक्रम सिंह ने की। उनके साथ सभा के पूर्व प्रधान राजन सिंह हैप्पी सहित विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में तिरंगा झंडा पकड़ा हुआ था और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। युवा राजपूत सभा के सदस्यों ने चेताया कि जब तक सरकार की तरफ से सरोर टोल प्लाजा को हटाकर वहां टोल टैक्स की वसूली बंद करने का आधिकारिक आदेश नहीं आता, उनका धरना जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध नहीं किया गया। इससे दिनभर यातायात सुचारु रहा।