Move to Jagran APP

Bhagalpur: सुल्तानगंज उपसभापति प्रतिनिधि रामधनी यादव पर जानलेवा हमला, रास्ता पूछ कर मारी गोली; स्थिति नाजुक

Criminals Shot Ramdhani Yadav at Sultanganj सुल्तानगंज नगर परिषद की उपसभापति के पति रामधनी यादव को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को दबोच लिया। रामधनी यादव को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Ashish PandeyUpdated: Thu, 23 Feb 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
सुल्तानगंज में उपसभापति प्रतिनिधि रामधनी यादव को अपराधियों ने मारी गोली, नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती।
जागरण संवाददाता, भागलपुर: सुल्तानगंज नगर परिषद की उपसभापति नीलम देवी के पति रामधनी यादव को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। गुरुवार को जब रामधनी यादव बाईपास स्थित अपने घर के सामने खड़े थे, तभी दो बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश उनसे भागलपुर जाने का रास्ता पूछनेके बहाने नजदीक आया और सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही रामधनी बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और हमलावरों में से एक को दबोच लिया। लोगों ने पकड़े गए हमलावर की जमकर पिटाई की।

बदमाशों ने रास्ता पूछा और सीने में मार दी गोली

गुरुवार सुबह करीब 10:40 बजे बाइक सवार अपराधियों ने रामधनी यादव पर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां दाग दीं। गोली उनके पेट के ऊपरी हिस्से में लगी है। स्थानीय लोगों ने लोगों ने बताया कि वो अपने घर के सामने दुकान पर बैठे हुए थे। तभी दो की संख्या में अपराधी बाइक से आकर उनके पास रुके और एक ने भागलपुर जाने का रास्ता पूछा, इसी बीच दुकान के आसपास किसी की मौजूदगी नहीं देख अपराधी ने रामधनी यादव पर गोली चला दी।

गोली की आवाज सुन दुकान में काम कर रहे स्टाफ के लोग बाहर निकले और अपराधियों को भागते देखा। उन लोगों ने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया। इस बीच कुछ स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए और अपराधी की पिटाई करने लगे, लेकिन दूसरा हमलावर भागने में सफल रहा। आनन-फानन में स्वजन व स्थानीय लोगों ने रामधनी यादव को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

इस दौरान किसी ने सुल्तानगंज पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया। लोगों की पिटाई से घायल अपराधी को पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि गए अपराधी की पहचान मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर प्रशांत मंडल के रूप में हुई है।

जवाबी घटना की संभावना से सहमे लोग

दिनदहाड़े हुई उक्त घटना को लेकर सुल्तानगंज में तनाव कायम हो गया है। इस जानलेवा हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की संभावना मात्र से लोग सहम गए हैं। स्थिति की नजाकत को देखते हुए इलाके में पुलिस की विशेष गश्त शुरू करा दी गई है।

घटना के बाद सुल्तानगंज, अकबरनगर, बाथ, शाहकुंड, सजौर सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पूरे शहर में अधिक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्थानीय नगर पार्षदों ने घटना की निंदा की है। वहीं, रामधनी आवास पर समर्थको की भारी भीड़ बनी हुई है।

घायल रामधनी यादव (फाइल फोटो)

पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। एसएसपी आनंद कुंजर ने घटना के पीछे पुरानी रंजिश होने की बात कही है। उन्होंने घटना के त्वरित खुलासे के लिए डीएसपी विधि व्यवस्था डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत में एसआइटी गठित कर दी है।

जरायम की दुनिया से जुड़े पुराने दागी की भूमिका होने की चर्चा

पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में कई नई जानकारियां सामने आई हैं। घटना को अंजाम देने में साथ देने वाले और टोली में शामिल अन्य साथियों के नाम भी उसने बता दिए हैं। एसएसपी ने मौका-ए-वारदात पर उपस्थित बदमाशों और साजिश रचने वालों की पहचान के लिए तकनीकी सेल को भी लगा दिया है। घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की सुबह की गतिविधियां भी कैद हुई है, जिसका अवलोकन कर पुलिस टीम ने अपनी कारवाई का दायरा बढ़ा दिया है।

घटना के बाद से ही सुल्तानगंज की जरायम की दुनिया से जुड़े एक पुराने दागी की इस हमले में अहम भूमिका होने की चर्चा फिजा में तैरने लगी है। बताया जा रहा है कि अच्छे डील-डौल और एक खास नाम से कुख्यात उस दागी की पुलिस अधिकारियों ने कुंडली भी खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस चंद घण्टों में इस जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझा लेने का दावा कर रही है।

सुल्तानगंज में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पत्नी नीलम देवी के सामने पति पर चलाई गोलियां

रामधनी यादव की पत्नी उपसभापति नीलम देवी ने पुलिस को जानकारी दी है कि दो बाइक सवार युवक घर के पास सीमेंट-बालू भंडारण वाली जगह पर पहुंचे और उनके पति से भागलपुर जाने का रास्ता पूछा। काउंटर से उठकर बाहर निकलते ही दोनों बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली की आवाज सुनकर स्वजन और आसपास के लोग दौड़े और एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा भाग निकला।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।