Move to Jagran APP

भागलपुर में चलेगी बच्‍चों की छुक-छुक गाड़ी: टॉय ट्रेन का सेट पहुंचा, सैंडिस कंपाउंड में जल्द बिछेगी पटरी

Toy Train In Bhagalpur सैंडिस कंपाउंड में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन चलेगी। टॉय ट्रेन का सेट गुरुवार को सैंडिस कंपाउंड पहुंच गया है। अब स्थल का चयन कर पटरी बिछाने का काम शुरू होगा। ( सांकेतिक तस्‍वीर )

By Navaneet MishraEdited By: Prateek JainPublished: Sat, 06 May 2023 01:54 AM (IST)Updated: Sat, 06 May 2023 01:54 AM (IST)
भागलपुर में चलेगी बच्‍चों की छुक-छुक गाड़ी: टॉय ट्रेन का सेट पहुंचा, सैंडिस कंपाउंड में जल्द बिछेगी पटरी

भागलपुर, जागरण संवाददाता: सैंडिस कंपाउंड में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन चलेगी। टॉय ट्रेन का सेट गुरुवार को सैंडिस कंपाउंड पहुंच गया है। अब स्थल का चयन कर पटरी बिछाने का काम शुरू होगा।

सैंडिस कंपाउंड में घूमने वाली टॉय ट्रेन का ट्रैक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रहेगा। एक बार में कई दर्जन बच्चे ट्रेन की सवारी का आनंद ले सकेंगे।

बच्चों को टॉय ट्रेन में प्रकृति के अलग-अलग रंग भी देखने को मिलेगा। यह सैंडिंस कंपाउंड घूमने वालों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।

टॉय ट्रेन से बच्चे हरियाली देख सकेंगे। संचालक राजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही स्थल का चयन कर लिया जाएगा। इंजीनियर के आने के बाद काम शुरू होगा। बच्चों के खेलने-कूदने के लिए झूला आदि लगाए गए हैं।

144 वेंडरों के बीच वितरि‍त हुए आईडी कार्ड

जागरण संवाददाता, भागलपुर: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। स्वनिधि से समृद्धि शिविर में फुटकर विक्रेताओं को सरकार के विभिन्न सामाजिक योजनाओं से जोड़ने का काम हुआ। जीवन ज्योति योजना में 13, सुरक्षा बीमा योजना में सात वेंडरों ने आवेदन दिए हैं।

सात वेंडरों ने ऋण के लिए आवेदन दिए हैं, जबकि 19 वेंडरों के सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइल बनाए गए हैं। 144 वेंडरों को आईडी कार्ड वितरि‍त किए गए।

शिविर में कुल 190 वेंडरों ने भाग लिया। शिविर के संचालन में डे एनयूएलएम योजना के प्रभारी जय प्रकाश यादव, नगर मिशन प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, मृत्युंजय सिन्हा, पंकज भट्टाचार्य मौजूद थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.