Move to Jagran APP

आज से हफ्ते में छह दिन पटना से हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत, यात्रियों के खिले चे‍हरे, जानें पूरा टाइम टेबल

Vande Bharat पटना से हावड़ा तक के लिए वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन आज से नियमित होगा। आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रेन का पूरा टाइम टेबल साझा किया है। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन पटना से हावड़ा के बीच आवाजाही करेगी। ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 26 Sep 2023 09:39 AM (IST)
Hero Image
रविवार को वंदे भारत ट्रेन के आसनसोल पहुंचने पर लोगों की भीड़ (जागरण अर्काइव)
जागरण संवाददाता, आसनसोल/देवघर। Vande Bharat Express: देश के विभिन्न शहरों सहित बिहार की राजधानी पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत का शुभारंभ रविवार को प्रधानमंत्री ने कर दिया। अब मंगलवार 26 सितंबर से इसका स्थायी रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा।

अप डाउन ट्रेन का टाइम टेबल

आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग से दी गई जानकारी के अनुसार, अप डाउन 22348/22347 वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन पटना से हावड़ा के बीच आवाजाही करेगी। पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

इस बीच जसीडीह में 10:53 बजे पहुंचेगी और 10:55 बजे खुलेगी। जामताड़ा में 11:44 बजे पहुंचेगी और 11:46 बजे खुलेगी। जबकि आसनसोल स्टेशन पर 12:15 बजे पहुंचेगी और 12:18 बजे खुलेगी। दुर्गापुर में यह ट्रेन 12:39 बजे पहुंचेगी और 12:41 बजे खुलेगी।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train : अब टाटानगर से हावड़ा के बीच शान से दौड़ेगी वंदे भारत, जानें कब से शुरू होगी इसकी सेवा

वापसी में इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

जबकि हावड़ा से 15:50 बजे प्रस्थान करेगी और 22:40 बजे पटना पहुंचेगी। दुर्गापुर में 17:28 बजे पहुंचेगी और 17:30 बजे खुलेगी। जबकि आसनसोल में 17:53 बजे पहुंचेगी और 17:56 बजे खुलेगी। जामताड़ा में 18:27 बजे पहुंचेगी और 18:29 बजे खुलेगी।

अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन (वंदे भारत) जसीडीह में 19:11 बजे पहुंचेगी और 19:13 बजे खुलेगी। पूर्व रेलवे सिस्टम में इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर होगी। ट्रेन में पूरी तरह से वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी की सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, महिलाओं ने किया परिचालन; ये बच्चे बोले- 'मोदी अंकल मेनी-मेनी थैंक्स'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।