Move to Jagran APP

ट्रंप में अमेरिका का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं : कॉर्कर

कॉर्कर ने कहा कि उन्हें भय है कि ट्रंप के कार्यकाल में व्हाइट हाउस कट्टरपंथियों का अड्डा न बन जाए।

By Srishti VermaEdited By: Updated: Fri, 18 Aug 2017 07:53 PM (IST)
Hero Image
ट्रंप में अमेरिका का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं : कॉर्कर

वाशिंगटन (प्रेट्र)। अमेरिकी संसद के वरिष्ठ सांसद बॉब कॉर्कर ने राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की क्षमताओं पर सवाल उठा दिया है। कहा है कि ट्रंप में अमेरिका का नेतृत्व करने की क्षमता और संयम नहीं है। कॉर्कर का यह बयान वर्जीनिया में हुई नस्लीय हिंसा पर ट्रंप के विवादित बयान के बाद आया है। इस बयान में ट्रंप ने दोनों पक्षों को जिम्मेदार बताया था।

सीनेट की महत्वपूर्ण विदेशी मामलों की समिति के प्रमुख कॉर्कर का ट्रंप को लेकर यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कॉर्कर अमेरिकी संसद में भारतीय हितों के बड़े पैरोकार माने जाते हैं। कॉर्कर ने कहा कि उन्हें भय है कि ट्रंप के कार्यकाल में व्हाइट हाउस कट्टरपंथियों का अड्डा न बन जाए। राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप ने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे वह स्थिरता और क्षमतापूर्वक काम करते दिखाई दिये हों। अमेरिकी राजनीति में कॉर्कर का कद इसी से समझा जा सकता है कि चुनाव के समय उन्हें उप राष्ट्रपति पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनका नाम विदेश मंत्री पद के लिए भी चला था। उनसे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद वरिष्ठ एंटनी जी ब्राउन भी ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य करार दे चुके हैं।

पद से इस्तीफा दें ट्रंप : अल गोर

पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति अल गोर ने इससे भी आगे बढ़कर राष्ट्रपति ट्रंप से इस्तीफे की मांग कर डाली है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, अगर ट्रंप को केवल एक सलाह देनी हो तो वह उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की सलाह देंगे। पेरिस समझौते समेत ओबामा सरकार के कई समझौतों को खत्म करने के ट्रंप के फैसले के मद्देनजर गोर ने उन्हें यह सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : 'उत्‍तर कोरिया के खिलाफ बल का प्रयोग करने को अमेरिका तैयार'