बुर्का पर बैन की मांग के लिए ऑस्ट्रेलियाई नेता ने अपनाया ये तरीका
ऑस्ट्रेलिया के एक नेता पॉलिन हैनसन ने गुरुवार को राज्य सीनेट में एक बुर्का पहन कर आए जिस पर देश में प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
कैनबरा (आइएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के एक नेता पॉलिन हैनसन ने गुरुवार को राज्य सीनेट में एक ऐसा परिधान पहन कर आए जिस पर देश में प्रतिबंध लगाया जा चुका है। दरअसल वो सीनेट में बुर्का पहन कर आए थे जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ। एक बयान में हैनसन ने कहा, "सार्वजनिक स्थल पर पूरे चेहरे को ढंकने पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है, आज मॉडर्न ऑस्ट्रेलिया इस महत्वपूर्ण मुद्दे का सामना कर रही है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, "अटॉर्नी-जनरल जॉर्ज ब्रैंडिस ने हैनसन की स्टंट की निंदा की और उन पर धार्मिक समूहों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया। इसके बाद विपक्षी दलों ने खड़े होकर तालियां बजाई और ब्रैंडिस का समर्थन किया। ब्रैंडिस ने कहा, "नहीं, सीनेटर हैनसन , हम बुर्का पर प्रतिबंध नहीं करेंगे।" बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की हैनसन की मांग पर गुरुवार को बाद में सीनेट में बहस होगी।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री भारत में