नेपाली-अमेरिकी के स्टोर में तोड़फोड़, घृणा अपराध का अंदेशा
यह स्टोर शारलट इलाके में है जहां भारतीय मूल के लोगों की आबादी अच्छी-खासी है।
By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Sun, 09 Apr 2017 07:00 AM (IST)
न्यूयॉर्क, पीटीआई। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना प्रांत में नेपाली मूल के एक व्यक्ति के किराना स्टोर में कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और आग लगाने का प्रयास किया। इसे घृणा अपराध की घटना के तौर पर देखा जा रहा है।
यह स्टोर शारलट इलाके में है जहां भारतीय मूल के लोगों की आबादी अच्छी-खासी है। इस स्टोर पर बीते गुरूवार को हमला किया गया और वहां एक नोट छोड़ा गया जिस पर ‘व्हाइट अमेरिका’ लिखा हुआ था और धमकी दी गई थी कि ‘अगर शरणार्थी कारोबारी अपने वतन वापस नहीं लौटते तो उनको प्रताड़ित किया जाएगा।’ पुलिस के अनुसार अधिकारियों के पास सेंट्रल मार्केट में आग लगने की सूचना आई थी।
यह स्टोर शारलट इलाके में है जहां भारतीय मूल के लोगों की आबादी अच्छी-खासी है। इस स्टोर पर बीते गुरूवार को हमला किया गया और वहां एक नोट छोड़ा गया जिस पर ‘व्हाइट अमेरिका’ लिखा हुआ था और धमकी दी गई थी कि ‘अगर शरणार्थी कारोबारी अपने वतन वापस नहीं लौटते तो उनको प्रताड़ित किया जाएगा।’ पुलिस के अनुसार अधिकारियों के पास सेंट्रल मार्केट में आग लगने की सूचना आई थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सैन्य कार्रवाई में 10 आतंकी ढेर
मौके पर पहुंचने के बाद अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग स्टोर के सामने के दरवाजे में लगी थी और उनके आने से पहले ही यह बुझ चुकी थी। पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की घृणा अपराध की घटना के तौर पर जांच कर रहे हैं। स्टोर के मालिक कमल धीमेल ने कहा, ‘‘हमें कारोबारी के तौर पर अधिक सुरक्षा की जरूरत है।’’यह भी पढ़ें: उ. कोरिया की लगाम कसेगा चीन, ट्रंप और चिनफिंग ने की शांति की वकालत
मौके पर पहुंचने के बाद अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग स्टोर के सामने के दरवाजे में लगी थी और उनके आने से पहले ही यह बुझ चुकी थी। पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की घृणा अपराध की घटना के तौर पर जांच कर रहे हैं। स्टोर के मालिक कमल धीमेल ने कहा, ‘‘हमें कारोबारी के तौर पर अधिक सुरक्षा की जरूरत है।’’यह भी पढ़ें: उ. कोरिया की लगाम कसेगा चीन, ट्रंप और चिनफिंग ने की शांति की वकालत