Move to Jagran APP

नवाज शरीफ के सामने गूंजा गायत्री मंत्र, पाक पीएम ने बजाई तालियां

वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र गूंज रहा है और वे इसके लिए तालियां भी बजाईं।

By Manoj YadavEdited By: Updated: Fri, 17 Mar 2017 03:05 PM (IST)
नवाज शरीफ के सामने गूंजा गायत्री मंत्र, पाक पीएम ने बजाई तालियां

इस्लामाबाद। पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है, जहां आमतौर पर हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। लेकिन इन दिनों एक वीडियो सामने आया है जो चौंकाने वाला है। इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने पाकिस्तान में गायत्री मंत्र गूंज रहा है, जिसके लिए वे तालियां भी बजा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को कराची का बताया जा रहा है, जहां होली के मौके पर हिंदू समुदाय ने एक समारोह रखा था। इस समारोह में नवाज शरीफ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम में गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया और नवाज शरीफ गायत्री मंत्र का पाठ खत्म होने के बाद तालियां बजाकर युवती की हौसला अफजाई करते दिखे।

आपको बता दें, कराची में होली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीफ ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘हैप्पी होली’ कहकर की। नवाज शरीफ ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, 'बतौर प्रधानमंत्री सभी धर्मों के लोगों की सेवा करना मेरा फर्ज है। अल्लाह किसी शासक से ये नहीं पूछेगा कि उसने किसी एक मजहब के लोगों के लिए क्या किया? वो मुझ जैसे लोगों से पूछेगा कि उसकी कायनात को हमने कैसे बेहतर बनाया? पाकिस्तान इसलिए नहीं बनाया गया था कि एक धर्म बाकी दूसरे धर्मों पर हावी हो। धर्म किसी से भी जबर्दस्ती नहीं करता और इस्लाम में जबरन धर्मांतरण अपराध है।'

यह भी पढ़ेंः भारत ने कहा, गिलगिट-बाल्टीस्तान में पाकिस्तान की चाल मंजूर नहीं

यह भी पढ़ेंः सोशल साइटों पर ईश निंदा रोकने को पाकिस्तान लेगा इंटरपोल की मदद