Move to Jagran APP

आमंत्रण मिला, तभी गया था कार्यक्रम में: विजय माल्या

लंदन में एक पुस्‍तक विमोचन में दिखाई दिए विजय माल्‍या ने अपने वहां होने पर सफाई देेते हुए कहा है कि वह बिना बुलाए कहीं नहीं जाते हैं, वहां भी उन्‍हें आमंत्रित किया गया था।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2016 07:46 PM (IST)

लंदन, प्रेट्र। लंदन में पुस्तक लांचिंग कार्यक्रम से उठे विवाद के बीच भगोड़े घोषित हो चुके उद्योगपति विजय माल्या ने कहा है कि आमंत्रण मिलने के बाद ही मैं वहां गया था। मैं बिना बुलाए जाने वालों में से नहीं हूं। कार्यक्रम में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त नवतेज सरना भी मौजूद थे।

टीवी चैनलों में दोनों की तस्वीरें दिखाए जाने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय को स्पष्टीकरण देना पड़ा था कि माल्या वहां बिना आमंत्रण के गए थे। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि माल्या को देखते ही उच्चायुक्त कार्यक्रम बीच में छोड़ कर चले गए थे।

इस राज्य में आज से बंद हो गईं शराब की 500 दुकानें

इसका आयोजन लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स ने किया था।माल्या ने ट्वीट किया, मैं जीवन में बिना बुलाए कभी कहीं नहीं गया, न ही भविष्य में ऐसा करूंगा। मैं अपने मित्र और पुस्तक लेखक एड गुरू सुहैल सेठ के लिए गया था, अपनी बेटी के साथ कार्यक्रम में बैठा और वक्ताओं के विचार सुने। अजीब बात है कि केवल इतना करने से ही मैं अखबारों की सुर्खियों में आ गया और बेबुनियाद अनुमान लगाए जाने लगे।

ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलना ही बेहतर: डोनाल्ड ट्रंप

मेरे खिलाफ कोई प्रमाण नहीं, कोई चार्जशीट नहीं। तमाम आरोप लगाने से पहले क्या मुझे अपना कानूनी पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिए? जो हो रहा है, सचमुच अनुचित है।उच्चायुक्त और माल्या के एक ही कार्यक्रम में मौजूद होने पर सोशल मीडिया ने भी हैरानी जताई थी। विवाद तेज होने के बाद विदेश मंत्रालय को दो स्तरीय स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा।

मैंं नहीं कई और भी नेता हैं जो यूपी में सीएम पद के लिए काबिल हैं: राजनाथ
उच्चायुक्त का दोष नहीं: सुषमा

नई दिल्ली, आइएएनएस। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि लंदन के पुस्तक लांचिंग प्रकरण में उच्चायुक्त नवतेज सरना का कोई कुसूर नहीं। मंत्रालय के बयान को दोहराते हुए उनका कहना था कि माल्या कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं थे। माल्या के आते ही उच्चायुक्त चले गए, फिर विवाद किस बात का है?

सीरिया में अमेरिका समर्थित सेना पर रूस ने की ताबड़तोड बमबारी

भारत की पीठ में अमेरिका ने घोंपा खंजर, पाक को देगा 5300 करोड़ रुपये

जो कॉक्स की हत्या में गिरफ्तार संदिग्ध ने अपना नाम बताया 'Death to traitors'