Move to Jagran APP

भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बीफ़ निर्यातक, पहले नंबर पर ब्राजील

आउटलुक की एक रिपोर्ट में ब्राजील को दुनिया का शीर्ष बीफ निर्यातक, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर भारत को बताया गया है।

By Srishti VermaEdited By: Updated: Sat, 29 Jul 2017 02:54 PM (IST)
Hero Image
भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बीफ़ निर्यातक, पहले नंबर पर ब्राजील

संयुक्त राष्ट्र (आएएएनएस)। भारत, बीफ का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) और आर्थिक सहयोग संगठन (ओईसीडी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले दशक में ऐसे ही बढ़त बनाए रखने के अनुमान हैं। रिपोर्ट में ब्राजील को दुनिया का शीर्ष बीफ निर्यातक और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे नंबर पर बताया गया है। 

ओईसीडी-एफएओ के द्वारा संयुक्त राष्ट्र में इस हफ्ते जारी किए गए कृषि आउटलुक 2017-2026 रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पिछले साल 1.56 करोड़ टन बीफ़ का निर्यात किया था। उम्मीद की गई थी कि वह 2026 में 1.93 टन बीफ निर्यात करते हुए वैश्विक निर्यात के 16 प्रतिशत के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी बीफ़ निर्यातक के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेगी। आउटलुक रिपोर्ट में निर्यात की गई बीफ़ के प्रकार का विवरण नहीं था लेकिन मुख्य रूप से भैंसों के मांस का निर्यात की बात कही गई थी, क्योंकि रिपोर्ट में भारत से म्यांमार द्वारा बड़ी मात्रा में इस पशु के आयात का विवरण था।

ओईसीडी के आकड़ों के मुताबिक, भारत ने पिछले साल 363,000 टन बीफ़ आयात किया था और यह राशि पूरे दशक में एक समान रहने का अनुमान है। 2016 में कुल विश्व बीफ निर्यात 10.95 करोड़ टन था और 2026 तक बढ़कर 12.43 करोड़ टन होने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें : नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल दागकर अमेरिका को दी चेतावनी, कई देशों में हड़कंप