भारत और अमेरिका के रिश्ते सबसे मजबूत दौर में
प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के तहत मिलकर हथियारों का विकास करेंगे और उनका निर्माण करेंगे। नई दिल्ली में कार्टर रक्षा मंत्री
वाशिंगटन, प्रेट्र : भारत की यात्रा पर रवाना होने से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र इस समय जितने करीब हैं, उतने करीब पहले कभी नहीं थे। हम जल, थल और नभ में मिलकर सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। भारत के साथ रणनीतिक सहयोग के चलते हम पश्चिम में मजबूत हुए हैं जबकि भारत की ताकत पूर्व में बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक्ट ईस्ट की नीति पर काम हो रहा है। कार्टर कैलीफोर्निया में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कार्टर आठ दिसंबर को भारत आएंगे और यहां से वह जापान, बहरीन, इजरायल, इटली और ब्रिटेन जाएंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जबकि अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अपनी विदाई यात्रा में भारत आ रहे हैं। कार्यकाल पूरा होने पर रक्षा मंत्री की रणनीतिक रूप से अमेरिका के करीबी देशों का दौरा करने की परंपरा है। कार्टर ने कहा है कि अमेरिका ने भारत के साथ बड़ा तकनीकी सहयोग किया है।
हम प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया अभियान के तहत मिलकर हथियारों का विकास करेंगे और उनका निर्माण करेंगे। नई दिल्ली में कार्टर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर और अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा है कि कार्टर के कार्यकाल में अमेरिका और भारत रणनीतिक तौर पर काफी नजदीक आए। ऐसा कार्टर की भारतीय नेताओं के साथ अच्छी समझ विकसित होने के चलते हुआ।
कार्टर ने कहा, अमेरिका और जापान के बीच भी रिश्तों में अभूतपूर्व मजबूती आई है। इससे पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ी है। उन्होंने इस दौरान राष्ट्रपति ओबामा की संतुलन बनाने की नीति की भी प्रशंसा की।
पढ़ें- पाकिस्तान भेजेगा अमेरिका में दूत, रिपब्लिकन सांसद बोले- नहीं बदलेगा नजरिया
पढ़ें- पाकिस्तान को छह हजार करोड़ की सैन्य सहायता की सशर्त मंजूरी