Move to Jagran APP

यहां पर्यटकों को कराया जाता है 'आतंकवाद-रोधी' कोर्स, फीस भी है बेहद कम

वेस्ट बैंक में इजराइल के पूर्व सैनिक ये 'आंतकवाद-रोधी' कोर्स चला रहे हैं। इसका मकसद पर्यटकों को बंदूक चलाना सिखाना नहीं, बल्कि यह बताना है कि इजराइल आतंकवाद से आखिर कैसे लड़ता है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 17 Aug 2017 11:00 AM (IST)
Hero Image
यहां पर्यटकों को कराया जाता है 'आतंकवाद-रोधी' कोर्स, फीस भी है बेहद कम
नई दिल्‍ली, एजेंसी। इजराइल कितनी अच्‍छी तरह अपने दुश्‍मनों और आतंकियों से निपटता है, ये बात अब किसी से छिपी नहीं है। अब ये गुर इजराइल पर्यटकों को भी सिखा रहा है। इजराइल अलग-अलग 'आतंकवाद-रोधी' कोर्स का प्रशिक्षण पर्यटकों को दे रहा है।

इजराइल द्वारा दिए जा रहे आतंकवाद रोधी दो घंटे के कोर्स में बंदूक चलाना सिखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 6,800 रुपये है। इंस्ट्रक्टर योआव फ्लीशमैन बताते हैं, 'हम पर्यटकों को फलस्तीन विवाद व युद्घ में होने वाली दिक्कतों से परिचय करवा रहे हैं।' वहीं वेनेजुएला से छुट्टी मनाने आए पर्यटक एफरात बताते हैं, 'हमने केवल हथियार चलाना नहीं, बल्कि यह सीखा कि आखिर कैसे सैनिक त्वरित निर्णय लेते हैं। यह समझा कि बेहद कम समय वह कैसे सही और गलत के बीच अंतर समझकर कार्रवाई करते हैं।

बता दें कि वेस्ट बैंक में इजराइल के पूर्व सैनिक ये 'आंतकवाद-रोधी' कोर्स चला रहे हैं। इसका मकसद पर्यटकों को बंदूक चलाना सिखाना नहीं, बल्कि यह बताना है कि इजराइल आतंकवाद से आखिर कैसे लड़ता है। वर्तमान में यहां दक्षिण अमेरिका के करीब 20 यहूदी पर्यटक प्रशिक्षण लेने पहुंचे। इनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं। इन्हें लकड़ी की बंदूकों से भी प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण देने वाली कंपनी 'कैलिबर 3' दक्षिणी यरुशलम के एफरात में बसी है।

कैलिबर 3 की पुलिस जैसे सुरक्षाबलों को प्रशिक्षण देने के लिए 2003 में एक प्रशिक्षण कैंप के तौर पर शुरुआत हुई थी। इसे कई पूर्व सैनिकों ने शुरू किया था। हालांकि 2009 से यह एक प्रमुख पर्यटक स्थल के तौर पर भी उभर के सामने आई।

ये सिखाते हैं कोर्स में

-इजराइली सेना द्वारा विकसित किए गए आत्मरक्षा के गुर

-बंदूक जैसे हथियार चलाने, बॉक्सिंग, मार्शल आ‌र्ट्स

-आतंकी हमले से बचने का प्रशिक्षण देने के लिए नकली मार्केट भी बनाया गया है।