Move to Jagran APP

मलेशिया एयरलाइंस के विमान में एक शख्‍स की इस हरकत से मचा हड़कंप

शख्‍स की हरकत के कारण कुआलालंपुर जाने वाली एमएच-128 को ऑस्‍ट्रेलियाई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के आधे घंटे बाद वापस लौटना पड़ा।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 01 Jun 2017 10:53 AM (IST)
Hero Image
मलेशिया एयरलाइंस के विमान में एक शख्‍स की इस हरकत से मचा हड़कंप

मेलबर्न, पीटीआई। ऑस्‍ट्रेलिया से उड़ान भरने वाले मलेशिया एयरलाइंस के एक विमान में मानसिक रूप से बीमार शख्‍स के कारण हड़कंप मच गया। दरअसल, वह बफ विस्‍फोट की धमकी देने लगा और कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश करने लगा। ऐसे में विमान को वापस यहां एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा।

25 वर्षीय शख्‍स श्रीलंका का रहने वाला है। विमान के चालक दलों और यात्रियों द्वारा उस पर काबू पाया गया और उसे बेल्‍ट से बांधकर रखा गया।

शख्‍स की हरकत के कारण कुआलालंपुर जाने वाली एमएच-128 को बुधवार देर रात ऑस्‍ट्रेलिया के तुल्लामरीन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के आधे घंटे बाद वापस लौटना और आपात स्थिति में उतारना पड़ा। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट रक्षा कर्मियों ने शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक वह हिरासत में है।

विक्टोरिया पुलिस अधीक्षक टॉनी लांगडॉन ने कहा कि उनके विचार से यात्रियों और चालक दल की कार्रवाई वीरतापूर्ण थी। उन्होंने स्थिति को संभाला और विमान को सुरक्षित वापस ले आए। उन्‍होंने यह भी कहा कि घटना आतंकवाद से संबंधित नहीं है। वह मानसिक रूप से बीमार शख्‍स है। उसके पास एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण था, जिसे पुलिस देखते ही समझ गई की वह बम नहीं है।

यह भी पढ़ें: सुषमा स्‍वराज ने फिर सुनी गुहार, पर इस बार पाकिस्‍तानी बच्‍चे की