Move to Jagran APP

धरती से 2300 प्रकाश वर्ष दूर नया ग्रह मिला

खगोलविदों ने धरती से 2,300 प्रकाश वर्ष दूर एक नया ग्रह खोज निकाला है।

By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Sun, 02 Nov 2014 04:39 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। खगोलविदों ने धरती से 2,300 प्रकाश वर्ष दूर एक नया ग्रह खोज निकाला है। कम घनत्व और कम द्रव्यमान वाले इस ग्रह के वायुमंडल में हाइड्रोजन और हीलियम बड़ी मात्रा में मौजूद है।

पीएच3सी नाम के इस ग्रह की अपने सूर्य के चारों तरफ की कक्षा काफी अस्थिर है इसलिए अब तक इसकी पहचान नहीं हो पाई थी। कम घनत्व होने के कारण इसके चारों तरफ मौजूद अन्य ग्रहों का गुरुत्वाकर्षण बल इसकी धुरी को प्रभावित करता रहता है। येल यूनिवर्सिटी के छात्र व प्रमुख शोधकर्ता जोसेफ शिमिट ने बताया, 'पृथ्वी पर अन्य ग्रहों के गुरुत्वाकर्षण का अधिक प्रभाव नहीं पड़ता।

लेकिन पीएच3सी की कक्षा में घूमने की अवधि हर दस चक्कर के बाद बदल जाती है। इसी असंगति के कारण स्वचालित कंप्यूटर इसकी गणना नहीं कर पाते हैं।' येल यूनिवर्सिटी की डेबरा फिशर ने कहा, 'इस खोज से अंतरिक्ष की विविधता को समझने में मदद मिलेगी। हमने पीएच3सी के दोनों तरफ दो नए ग्रहों का भी पता लगाया है।' उन्होंने कहा, बाहरी कक्षा में मौजूद पीएच3डी नाम का एक ग्रह आकार में थोड़ा बड़ा और भारी है। वहीं आंतरिक कक्षा में मौजूद पीएच3बी नाम के ग्रह पर पृथ्वी की तरह पहाड़ और चट्टान हो सकती हैं।

पढ़ेंः धरती से अरबों मील दूर ग्रह पर मिली पानी की बूंदे

पढ़ेंः चंद्रमा पर बर्फीला बादल, सूरज पर मिले धब्बे