Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान: टैंकर ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या 160 हुई

पाकिस्‍तान के पंजाब में दुर्घटनाग्रस्‍त ऑयल टैंकर के विस्‍फोट के कारण लीक हो रहे पेट्रोल को जमा करने वाले लोगों की मौत हो गयी।

By Monika minalEdited By: Updated: Mon, 26 Jun 2017 05:10 PM (IST)
पाकिस्‍तान: टैंकर ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या 160 हुई

इस्‍लामाबाद (आइएएनएस)। पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में ऑयल टैंकर में हुए विस्‍फोट के कारण मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 160 हो गयी है। तीव्र गति वाला यह टैंकर कराची से लाहौर जा रहा था। इसमें 25,000 लीटर पेट्रोल था। बहावलपुर सिटी के पास हाइवे पर मुड़ते हुए टायर पंक्‍चर होने के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया।

न्‍यूज इंटरनेशनल के अनुसार, दुर्घटनास्‍थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी, टैंकर में से लीक हो रहे पेट्रोल को लोग जमा करने में जुटे थे। जिनमें से कुछ सिगरेट पी रहे थे जिस कारण वहां विस्‍फोट हो गया। राहतकर्मियों ने बताया 200 से अधिक लोग घायल हैं जिनमें से अधिकतर की हालत गंभीर है। घटना में मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है। प्रांतीय सरकार के प्रवक्‍ता मलिक मुहम्‍मद खान ने बताया, ‘स्‍थानीय निवासी व वहां से गुजरने वाले लोग लीक हो रहे पेट्रोल को जमा कर रहे थे तभी धमाका हुआ और सब जिंदा जल गए।‘ मरने वालों में बच्‍चों की संख्‍या 20 बतायी गयी है।

खान ने बताया, धमाके से पहले पुलिस ने इलाके को साफ करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्‍हें नजरअंदाज किया। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से अधिकतर शवों को पहचानना कठिन है क्‍योंकि वे बुरी तरह झुलस गए हैं और पहचान के लिए डीएनए ही एकमात्र उपाय है। टैंकर का ड्राइवर जीवित है और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

इस बीच ऑयल एंड गैस रेग्‍युलेटरी अथॉरिटी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने लंदन दौरे को आधे में ही खत्‍म कर दिया है वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने मुआवजा के तौर पर मृतकों के लिए 2,000,000 पाकिस्‍तानी रुपया और घायलों के लिए 1,000,000 पाकिस्‍तानी रुपये की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: सिगरेट जलाने के कारण टैंकर में धमाका