फलस्तीन ने उठाई अराफात की मौत की जांच की मांग
रमल्लाह [फिलीस्तीन] फिलीस्तीनियों ने पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात की मौत के मामले की जाच की माग की है। इससे पूर्व हुई जांच में शक जताया गया था कि अराफात को जहर देकर मारा गया है। फलीस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी साएब एराकात ने अंतरराष्ट्रीय जाच समिति के गठन की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस जाच समिति का गठन लेबनान
By Edited By: Updated: Thu, 05 Jul 2012 10:53 AM (IST)
रामल्लाह [फलस्तीन]। फलस्तीनियों ने पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात की मौत के मामले की जाच की माग की है। इससे पूर्व हुई जांच में शक जताया गया था कि अराफात को जहर देकर मारा गया है। फलस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी साएब एराकात ने अंतरराष्ट्रीय जाच समिति के गठन की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस जाच समिति का गठन लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी की हत्या के मामले की जाच के लिए गठित अंतरराष्ट्रीय जाच समिति की तर्ज पर किया जाए।
फिलस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात की मौत के रहस्य को लेकर शक जाहिर किया गया है कि 2004 में उन्हें पोलोनियम जहर देकर मारा गया था। स्विट्जरलैंड के एक प्रयोगशाला में हुए अध्ययन से इसका पता चला है। मंगलवार को अल-जजीरा ने इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश की है। हालाकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। यूनिवर्सिटी आफ लुसेन में इंस्टीट्यूट ऑफ रेडिएशन फिजिक्स के प्रमुख फ्रैंव्कायस बोहुड ने अलजजीरा को बताया कि पेरिस के सैनिक अस्पताल में अराफात की मौत के बाद उनकी पत्नी सुहा को जैविक नमूने सौंपे गए थे। इन नमूनों की जाच में अच्छी खासी मात्रा में रेडियो एक्टिव पदार्थ पोलोनियम पाया गया। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर