Move to Jagran APP

रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा विमान

इंडोनेशिया। इंडोनेशिया के बाली स्थित एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह रनवे से फिसलकर सीधे समुद्र में जा गिरा। लायन एयरलाइंस द्वारा संचालित विमान बोइंग 7

By Edited By: Published: Sat, 13 Apr 2013 06:53 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2013 06:55 PM (IST)

इंडोनेशिया। इंडोनेशिया के बाली स्थित एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह रनवे से फिसलकर सीधे समुद्र में जा गिरा। लायन एयरलाइंस द्वारा संचालित विमान बोइंग 787 से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

परिवहन मंत्रालय के अधिकारी हेरी भक्ति ने बताया कि विमान पर उस समय 101 यात्री सवार थे। रनवे पर उतरते समय विमान फिसल गया और सीधे समुद्र में जा गिरा। इससे पहले उन्होंने कहा था कि विमान रनवे को पार कर गया था लेकिन बाद में अपने बयान को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि समुद्र में गिर गया है। घटनास्थल की तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि विमान पानी में तैर रहा है। विमान दो हिस्सों में टूट गया है और यात्री लाइफ जैकेट पहने दिख रहे हैं।

लायन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि बोइंग जेट 737-800 पर 101 यात्री और सात चालक दल के सदस्य मौजूद थे। इनमें 95 व्यस्क, पांच बच्चे और एक नवजात शिशु था। विमान नया था और इसका संचालन पिछले साल ही शुरू हुआ था। 13 साल पहले महज एक विमान से अपनी सेवाएं शुरू करने वाली लायन एयरलाइंस ने हाल ही में 46 अरब डॉलर के दो बड़े विमान सौदे कर सबको चौंका दिया है। फ्रांस ने पिछले महीने घोषणा की थी कि इंडोनेशिया की तेजी से उभरती लायन एयरलाइंस ने मध्यम आकार के 234 विमान खरीदने का सौदा किया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.