कम्युनिस्ट नेता प्रचंड बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई
नेपाल में पीएम पद के लिए प्रचंड के अलावा किसी ने भी पर्चा नहीं भरा था। ऐसे में उनका प्रधानमंत्री चुना जाना लगभग तय था।
काठमांडू (आइएएनएस)। माओवादी नेता पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुने गए। उन्होंने मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल किया था। पीएम पद के लिए प्रचंड के अलावा किसी ने भी पर्चा नहीं भरा था। ऐसे में उनका प्रधानमंत्री चुना जाना लगभग तय था। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर कहा कि प्रधानमंत्री प्रचंड से बात कर उन्हें बधाई दिया हूं। उन्हें भारत की अोर से सहयोग का भरोसा दिलाया गया।
Spoke to Nepal's PM-elect Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda' ji & congratulated him. Assured him of our full support & invited him to India.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2016
सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष ने अपनी उम्मीदवारी के पेपर संसदीय सचिवालय में दाखिल किए थे। उनका समर्थन नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, माओवादी नेता कृष्ण बहादुर महारा और संघीय समाजवादी फोरम के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने किया था। यादव प्रमुख मधेशी नेता हैं। संघीय लोकतांत्रिक मधेशी मोर्चा ने भी प्रचंड का समर्थन किया है।
इसके पहले संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी सीपीएन-यूएमएल ने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था। वह बाद में इससे पीछे हट गई। प्रचंड को चुनाव जीतने के लिए 595 सदस्यीय संसद में 298 सदस्यों के मतों की जरूरत होगी। सदन में प्रचंड की पार्टी के पास 82 और नेपाली कांग्रेस के पास 207 सीटें हैं। वह पहली बार 2008 में प्रधानमंत्री बने थे।
पीएम मोदी की युवा IAS अधिकारियों को सलाह, 'निर्भीक होकर करें काम'
भारतीयों की मदद के लिए वीके सिंह जेद्दा रवाना, जमीनी हालात का लेंगे जायजा