मिस यूनिवर्स में मलेशिया का प्रतिनिधित्व करेगी सिख युवती
किरणमीत 2016 में मिस यूनिवर्स मलेशिया चुनी गई। उन्हें मिस माई डेंटिस्ट विनिंग स्माइल का पुरस्कार भी दिया गया था।
कुआलालंपुर, आइएएनएस। भारत से ताल्लुक रखने वाली 20 वर्षीय सिख युवती किरणमीत कौर बलजीत सिंह जस्सल इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में मलेशिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 30 जनवरी को फिलीपींस की राजधानी मनीला में होगी। जस्सल के परिवार का सौंदर्य प्रतियोगिता और मॉडलिंग से गहरा नाता है। उनकी मां रंजीत कौर और बहन भी सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं।
किरणमीत 2016 में मिस यूनिवर्स मलेशिया चुनी गई। उन्हें मिस माई डेंटिस्ट विनिंग स्माइल का पुरस्कार भी दिया गया था। उनका परिवार दशकों पहले भारत से मलेशिया चला आया और सेलांगर प्रांत के सुबंग जाया शहर में रहता है। उनकी मां रंजीत कौर 2015 में क्लासिक मिसेज मलेशिया चुनी गई थीं।
यह भी पढ़ें- 19 वर्षीया मधु वल्ली बनीं मिस इंडिया यूएसए
जबकि उनकी मॉडल बहन रणमीत भी सौंदर्य प्रतियोगिता जीत चुकी हैं। वह पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई बेंगलुरु के राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से की है। जस्सल बहनें मिस वर्ल्ड 1994 ऐश्वर्या राय और मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानती हैं।
इंटरनेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से दंत चिकित्सा की पढ़ाई कर रहीं किरणमीत ने कहा, 'सौंदर्य प्रतियोगिताओं का इस्तेमाल प्रसिद्धी हासिल करने के लिए किया जा सकता है लेकिन मेरे ख्याल से क्या इसका यह सही इस्तेमाल है? इसके जरिये आप जागरुकता और कई कारणों पर रोशनी डाल सकते हैं।' जबकि रणमीत का कहना है कि सौंदर्य प्रतियोगिताओं को लेकर धारणाएं बदल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- मसाबा-मंटेना की रिसेप्शन में शाहिद, आलिया ने किया धमाल