नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने गुजरात में युवती की जासूसी मामले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज कर दी है। मोदी के खिलाफ मिले इस मुद्दे पर कांग्रेस ने पूरे देश के महिला संगठनों को एकजुट करने की कवायद एक पायदान और चढ़ा दी है। सामाजिक संस्था अनहद की अध्यक्ष
By Edited By: Updated: Tue, 26 Nov 2013 01:53 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस ने गुजरात में युवती की जासूसी मामले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज कर दी है। मोदी के खिलाफ मिले इस मुद्दे पर कांग्रेस ने पूरे देश के महिला संगठनों को एकजुट करने की कवायद एक पायदान और चढ़ा दी है। सामाजिक संस्था अनहद की अध्यक्ष शबनम हाशमी की अगुआई में 30 सामाजिक संस्थानों और चार राजनीतिक दलों की 34 महिला प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर गुजरात में जासूसी मामले में हस्तक्षेप कर न्यायिक जांच की मांग की।
पढ़ें:
चायवालों पर नरेश ने फिर मोदी को घेरा युवती की जासूसी में गुजरात सरकार की ताकत और संसाधनों के उपयोग के मुद्दे को कांग्रेस ठंडा नहीं पड़ने देना चाहती। एक महिला की निजता और प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस ने तमाम महिला गैरसरकारी और सामाजिक संगठनों को एक मंच पर जुटा लिया है। कांग्रेस इस मुद्दे पर सियासी ही नहीं गैरसियासी जमातों को आगे कर मोदी के खिलाफ शिकंजा कसने में जुटी है। कांग्रेस ने महिलाओं से अपील की है कि वे पूरे देश में मोदी को काले झंडे दिखाएं। अब इसे आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस ने मामला राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा दिया है। राष्ट्रपति को सौंपे नौ पेज के ज्ञापन में जासूसी मामले में गुजरात सरकार पर 11 सवाल दागे गए हैं। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस और भाकपा के अलावा शरद पवार की राकांपा और रामविलास पासवान की लोजपा की प्रतिनिधि भी थीं। 5 दिसंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र में कांग्रेस की अगुआई में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा मोदी की घेराबंदी को तैयार है। ध्यान रहे कि इस जासूसी कांड मामले में निलंबित आइएएस अफसर प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया है कि मोदी से घनिष्ठ संबंध रखने वाली युवती की गुजरात पुलिस ने जासूसी की थी। प्रदीप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर सुनवाई 6 दिसंबर को होनी है। मोदी और उनके करीबी अमित शाह पर इस फंदे को कसने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है।
'रोज 550 कॉल इंटरसेप्ट कराते हैं मोदी' राष्ट्रपति को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि एक युवती, उसके मित्रों और परिचितों की जासूसी के बारे में गुलेल व कोबरापोस्ट ने जो रहस्योद्घाटन किए हैं, वे स्तब्धकारी, डरावने तथा पूरी तरह अस्वीकार्य हैं। लोकतंत्र में व्यक्तिगत हितों के कारण सरकारी मशीनरी का ऐसा गैर-कानूनी दुरुपयोग न्यायोचित नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने कहा कि मोदी के मुख्यमंत्री रहते गुजरात में रोजाना 550 फोन कॉल टैप की गई। रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में अब तक 93,000 फोन कॉल इंटरसेप्ट कराई गई हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।