आसाराम के विरोध और समर्थन में हुए प्रदर्शन
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फंसे आसाराम बापू की इंदौर में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, मुंबई और जोधपुर समेत कई शहरों में उनके समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हुए। उनकी गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने रविवार को दिल्ली जमकर बवाल मचाया। उनकी रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने आइजीआइ एयरपोर्ट पर प्रदर्शन किया। जंतर-मंतर भी सैकड़ों की संख्या में आसाराम समर्थक जुटे और प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। समर्थकों ने आसाराम को रिहा नहीं किए जाने तक धरना शुरू करने का एलान किया है। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया को आसाराम की कवरेज नहीं करने की धमकी दी। जंतर-मंतर से गृहमंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया। देर शाम उनके समर्थक इंडिया गेट पर भी विरोध करने पहुंचे। कुछ समर्थक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और प्लेट फार्म संख्या छह से पलवल की तरफ जाने वाली ट्रेन को रोक दी।
नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फंसे आसाराम बापू की इंदौर में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, मुंबई और जोधपुर समेत कई शहरों में उनके समर्थन और विरोध में प्रदर्शन हुए। उनकी गिरफ्तारी से नाराज समर्थकों ने रविवार को दिल्ली जमकर बवाल मचाया। उनकी रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने आइजीआइ एयरपोर्ट पर प्रदर्शन किया। जंतर-मंतर भी सैकड़ों की संख्या में आसाराम समर्थक जुटे और प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। समर्थकों ने आसाराम को रिहा नहीं किए जाने तक धरना शुरू करने का एलान किया है। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया को आसाराम की कवरेज नहीं करने की धमकी दी। जंतर-मंतर से गृहमंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया। देर शाम उनके समर्थक इंडिया गेट पर भी विरोध करने पहुंचे। कुछ समर्थक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और प्लेट फार्म संख्या छह से पलवल की तरफ जाने वाली ट्रेन को रोक दी।
बरेली में आसाराम समर्थक और विरोधी सड़कों पर उतर आए। समर्थकों के मौन जुलूस के दौरान काले झंडे लेकर बापू को फांसी देने की मांग कर रहे युवांश कार्यकर्ताओं को समर्थकों ने लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आसाराम समर्थकों ने रविवार सुबह राजकीय इंटर कॉलेज से मौन जुलूस निकाला था। इस दौरान आसाराम को फांसी देने की मांग करते हुए युवांश कार्यकर्ता काले झंडे लिए आ गए। समर्थक भड़क उठे और युवांश कार्यकर्ताओं को घेर कर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े।