Odisha News: पश्चिम बंगाल से ओडिशा की ओर आ रही बस में लगी आग, 36 यात्री झुलसे; अस्पताल में हुए भर्ती
कोलकाता के बाबू घाट से ओडिशा के पारादीप आ रही एक बस में शुक्रवार रात खड़गपुर के पास आग लग गई। हालांकि बस में यात्रियों की सही संख्या अभी तक पता नहीं चल पाई है लेकिन सूत्रों ने बताया कि 36 यात्रियों को इस घटना में बचा लिया गया और उन्हें पश्चिम बंगाल के मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और खड़गपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 11 Nov 2023 01:03 AM (IST)
संतोष कुमार पांडेय ,अनुगुल। कोलकाता के बाबू घाट से ओडिशा के पारादीप आ रही एक बस में शुक्रवार रात खड़गपुर के पास आग लग गई। हालांकि बस में यात्रियों की सही संख्या अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि 36 यात्रियों को इस घटना में बचा लिया गया और उन्हें पश्चिम बंगाल के मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और खड़गपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस शाम करीब 7 से 7.30 बजे के बीच बाबूघाट से रवाना हुई थी जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 41 पर ओडिशा की ओर आते समय खड़गपुर पुलिस सीमा के तहत माधपुर के पास अचानक इसमें आग लग गई।
कथित तौर पर स्थानीय लोग यात्रियों के बचाव में आए और 31 घायल यात्रियों को अस्पतालों में पहुंचाया। तथा बाद में, पांच और यात्रियों को बचाया गया और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया था, जबकि पास के पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे।
खबरों के मुताबिक, वाहन में आग लगने के तुरंत बाद बस का ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग गए। जानकार सूत्रों का कहना है कि एक बार उनका पता लगने के बाद, बस में आग लगने का कारण और सवारी कर रहे यात्रियों के सही संख्या जैसे विवरणों का पता लगाया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।