Move to Jagran APP

Odisha क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-UP से आठ साइबर जालसाजों को किया गिरफ्तार, बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों से करते थे ठगी

राजधानी का एक दपंति धोखाधड़ी का शिकार हो गया। डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने के दौरान पता चला कि आरोपी प्रदेश के बाहर के हैं जिसके बाद तीन टीमें नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के के फतेहपुर व मऊ के लिए रवाना हुईं। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी भीम रघु आनंद और रूपाली गुप्ता पहले बीमा और ऋण से संबंधित क्षेत्र में काम करते थे।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 25 Nov 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-UP से आठ साइबर जालसाजों को किया गिरफ्तार
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। ओडिशा क्राइम ब्रांच की साइबर क्राइम यूनिट ने नई दिल्ली, फतेहपुर और उत्तर प्रदेश के मऊ से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के अनुसार ये आठों साइबर जालसाज एक समूह का हिस्सा हैं जो बीमा पॉलिसी और ऋण के नाम पर निर्दोष लोगों को ठग रहे थे।

राजधानी भुवनेश्वर के निवासी दिलीप कुमार जालान के अनुसार वह और उनकी पत्नी 76,15,955 रुपये की बीमा धोखाधड़ी का शिकार हो गए थे। सूचक दिलीप कुमार जालान की पत्नी के पास एचडीएफसी जीवन बीमा पॉलिसी थी जिसकी परिपक्वता राशि 20 लाख रुपये थी।

जुलाई की शुरुआत में, कई अज्ञात व्यक्तियों ने पॉलिसी को अपग्रेड करने के लिए कई मोबाइल नंबरों से उनसे संपर्क किया। ऐसा ही एक ऑफर मौजूदा रुपये को अपग्रेड करने का था जिसमें 20 लाख की पॉलिसी से रु. 2.75 करोड़ और शीघ्र रिलीज की सुविधा का प्रलोभन दिया गया था। इन कॉलर्स ने उन्हें चार अलग-अलग खातों में अलग-अलग रकम जमा करने के लिए मना कर रुपये जमा करवा दिये।

दिलीप की पत्नी ने उनके निर्देशों का पालन करते हुए, 5 जुलाई, 2023 और 28 सितंबर, 2023 के बीच दो एसबीआई , एक कोटक महिंद्रा और एक एक्सिस बैंक के एकाउंट में 76,15,955 रुपये जमा किए गए। इस धोखाधड़ी मामले में सीआईडी ​​सीबी साइबर क्राइम पीएस केस संख्या 21/2023 दिनांक 04.10.2023 को आईटी अधिनियम की धारा 419/ 420/ 465/ 467/ 471/ 120-बी/ 34 आईपीसी आरडब्ल्यू 66-सी/ 66-डी के तहत शिकायत दर्ज किया गया था।

आवश्यक जानकारी और डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने के दौरान यह पता चला कि आरोपी व्यक्ति प्रदेश के बाहर के हैं जिसके बाद साइबर अपराध इकाई, सीआईडी ​​सीबी की तीन टीमें नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के के फतेहपुर व मऊ के लिए रवाना हुईं। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी भीम, रघु आनंद और रूपाली गुप्ता पहले बीमा और ऋण से संबंधित क्षेत्र में काम करते थे।

आरोपी भीम विभिन्न स्रोतों से पॉलिसी धारकों या ऋण के लिए आवेदन करने वालों के बारे में जानकारी एकत्र करता था। ये तीनों एक कॉल सेंटर की तरह काम करते थे और उन लोगों से संपर्क करते थे. उस अनुभव का उपयोग करते हुए, उन्होंने शिकायतकर्ता को यह कहकर फुसलाया कि उसकी पत्नी की बीमा पॉलिसी, जिसकी परिपक्वता राशि 20 लाख रुपये को कुछ शुल्क चुकाकर 2.75 करोड़ रुपये में अपग्रेड किया जा सकता है।

लालच दिखा कर उन्होंने शिकायतकर्ता को निम्नलिखित अनुसार चार व्यक्तियों के खातों में पैसे जमा करने के लिए मना लिया:

प्रमोदा बाली - रु. 28.73 लाख (एसबीआई)

तेज कुमार - रु. 8.32 लाख (एसबीआई)

काव्या सिंह - रु. 27.54 लाख (एक्सिस)

आशीष कुमार - रु. 11.56 लाख (कोटक महिंद्रा)

अपने चार एकाउंट में शिकायत कर्ता से 76,15,955/- रु मंगवा कर आरोपी व्यक्तियों ने रघु आनंद, रूपाली गुप्ता और भीम ने भानु प्रताप यादव के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद, रघु आनंद और भीम, जो अपराध के पीछे का मुख्य मास्टर माइंड हैं ने विभिन्न एटीएम से पैसे निकाले।

गिरफ्तार किए गए आरोपी 

रघु आनंद (31 वर्ष), पुत्र पवन कुमार, पता:-डी-313, तिरखा कॉलोनी, थाना:- बल्लभगढ़, जिला: फ़रीदाबाद, हरियाणा वर्तमान में रजनीश वर्मा, 2री मंजिल, 138 के किराये के मकान में कॉल सेंटर चला रहा है। जीएफ ब्लॉक ई-3रा (केजी खोसला) मोलरबैंड एक्सटेंशन, बदरपुर दिल्ली -110044

भीम (33 वर्ष), पुत्र देशराज, गांव: लन्दोहला, थाना चांदपुर, जिला: फरीदाबाद, हरियाणा।

रूपाली गुप्ता उर्फ अदिति अग्रवाल उर्फ निधि शर्मा उर्फ मानसी (26 वर्ष), पुत्री: रविंदर गुप्ता, पता: 621/सी, हरि नगर आश्रम, थाना: जीवन नगर, नई दिल्ली-110014 वर्तमान में श्री रजनीश के किराए के घर पर काम करती हैं वर्मा, दूसरी मंजिल, 138, जीएफ ब्लॉक ई-3री (केजी खोसला) मोलरबैंड एक्सटेंशन, बदरपुर दिल्ली -110044।

प्रमोदा वल्ली (66 वर्ष), फ्लैट नंबर: 25, पॉकेट-9ए, जसोला विहार, एचआईजी फ्लैट, शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन के पास, पीएस सरिता विहार, नई दिल्ली-110025।

योगेन्द्र सिंह, जन्म तिथि- 22.08.1989, पुत्र: गिरिराज सिंह, घर- राधा नगर, थाना- राधा नगर, जिला-फतेहपुर। स्थायी पता: गाँव - असोथर, थानासोथर, जिला - फ़तेहपुर, उत्तर प्रदेश।

भानु प्रताप यादव (47), पुत्र स्वर्गीय बासुदेव यादव, एट-जमालपुर, मिर्ज़ापुर, घोसी, मऊ (उत्तर प्रदेश)।

आशीष कुमार (24), पुत्र प्रभु प्रकाश, एट-ओटोपुर, इंदारा, मऊ, पिन275102, उत्तर प्रदेश।

यह भी पढ़ेंः Animal: रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड, शाह रुख-सलमान की फिल्में रह गई पीछे

तेज कुमार (60), पुत्र स्वर्गीय खेदन राम, एट-ओटोपुर, इंदारा, मऊ, पिन-275102, उत्तर प्रदेश।

नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के बाद, आरोपी व्यक्तियों को आईटी अधिनियम की धारा 419/ 420/ 465/ 467/ 471/ 120-बी / 34 आईपीसी आरडब्ल्यू 66-सी / 66-डी के तहत एसडीजेएम, भुवनेश्वर की अदालत में भेज दिया गया। इस मामले में गहन जांच जारी है ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।