Move to Jagran APP

Odisha: सुरक्षा बलों ने माओवादी शिविर को किया ध्वस्त, 12 IED समेत ये सामान हुए बरामद

Odisha अनुगुल जिले के मानामुंडा के नालीकुम्फा जंगल में दो दिवसीय तलाशी और तलाशी अभियान के दौरान एक माओवादी शिविर से 12 आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और अन्य सामान जब्त किए हैं। प्रसाद ने कहा कि मानामुंडा पुलिस सीमा के अंतर्गत नालीकुम्फा जंगल के अंदर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की एक टीम ने बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया था

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 16 Dec 2023 02:00 AM (IST)
Hero Image
Odisha: सुरक्षा बलों ने माओवादी शिविर को किया ध्वस्त, 12 IED समेत ये सामान हुए बरामद
जागरण संवाददाता, अनुगुल। बौध पुलिस ने बौध जिला के मानामुंडा के नालीकुम्फा जंगल में दो दिवसीय तलाशी अभियान के दौरान एक माओवादी शिविर से 12 आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और अन्य सामान जब्त किए हैं। इसकी जानकारी शुक्रवार देर शाम एक संवाददाता सम्मेलन में बौध एसपी राज प्रसाद ने दी।

उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर बम भी फेंके

प्रसाद ने कहा कि मानामुंडा पुलिस सीमा के अंतर्गत नालीकुम्फा जंगल के अंदर माओवादियों के शिविर लगाने की विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की एक टीम ने बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया था। जिसके बाद गुरुवार को अचानक माओवादियों ने कॉम्बिंग टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी और बम भी फेंके। एसओजी जवानों के साथ लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी के बाद माओवादी मौके से भागने में सफल रहे। इस दौड़ सुरक्षाकर्मियों ने जहां कम से कम 80 राउंड फायरिंग की, वहीं जवाबी कार्रवाई में माओवादियों ने करीब 200 राउंड फायरिंग की। उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर बम भी फेंके।

भारी मात्रा सामान बरामद किया गया

गहन तलाशी के दौरान, एसओजी जवानों ने उग्रवादियों के एक सुनसान शिविर से 12 आईईडी और माओवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भारी मात्रा में सामान बरामद किया। आशंका है कि कैंप में करीब 30-40 नक्सली थे। बताया जा रहा है कि उग्रवादी सीपीआई (माओवादी) के केकेबीएन (कंधमाल-कालाहांडी-बौध-नयागढ़) डिवीजन से हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।