Move to Jagran APP

Odisha Crime: तालचेर विधायक के ऑफिस के पास मिला टाइम बम, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस व बम स्क्वायड की टीम

ओडिशा के अनुगुल जिले के तालचेर विधायक ब्रजकिशोर प्रधान के कार्यालय परिसर के पास एक टाइम बम मिला है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस ने इलाके को हर तरफ से घेर लिया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि परिसर में टाइम बम किसने रखा था।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sat, 02 Sep 2023 09:10 AM (IST)
Hero Image
तालचेर विधायक ब्रजकिशोर प्रधान के कैंप कार्यालय परिसर के पास पड़ा टाइम बम। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, अनुगुल: ओडिशा के अनुगुल जिले के तालचेर विधायक ब्रजकिशोर प्रधान के नंदिरा स्थित कैंप कार्यालय परिसर में एक टाइमर युक्त बम जैसी वस्तु पड़ी मिली।

मिली जानकारी के अनुसार, अनुगुल जिले के बीजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के खराब स्थिति के विरोध में सड़क को जाम करके प्रदर्शन करने का आयोजन किया था। 

बम देखने के बाद तुरंत पुलिस को दी गई सूचना

इस कार्यक्रम के तहत विधायक प्रधान के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय परिसर से रैली निकालने वाले थे। इसी दौरान, कुछ पार्टी कर्मियों की नजर कैंप कार्यालय परिसर में पड़ी उस टाइम बम जैसी वस्तु पर पड़ी। उन्होंने तुरंत प्रधान को सूचित किया, जिसने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद कोलियरी थाना और बिक्रमपुर थाना की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और वस्तु को जब्त कर कार्यालय परिसर से दूर रख दिया। इस बीच, पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास की सड़क को बंद कर दिया।

बम को किया गया निष्क्रिय

तालचेर उपमंडल पुलिस अधिकारी मानस रंजन बारिक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके की घेराबंदी की गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने अनुगुल के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बम को निष्क्रिय कर दिया। बम में टाइमर तंत्र लगा हुआ था।

बारिक ने आगे कहा कि हम इसे आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजेंगे और यह पता लगाएंगे कि बम के अंदर कोई विस्फोटक सामग्री है या नहीं। फिलहाल पुलिस प्रधान के कैंप कार्यालय के पास के इलाके की जांच में जुटी है। वह पता लगा रही है कि ऐसी कोई अन्य वस्तु वहां रखी गई है या नहीं।

साजिशकर्ताओं को पकड़ने में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए भी जांच चल रही है। संपर्क करने पर विधायक प्रधान ने कहा, चूंकि हम आज रैली निकालने वाले थे, हो सकता है कि कुछ साजिशकर्ताओं ने हमारी योजना को विफल करने के लिए बम लगाया हो।

गौरतलब है कि ब्रजकिशोर प्रधान तालचेर के लोकप्रिय नेता हैं तथा तालचेर विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।