Move to Jagran APP

Odisha News: ओडिशा में संकीर्तन कलाकारों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, इन पांच मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन

ओडिशा में संकीर्तन कलाकारों ने बुधवार को राजधानी भुवनेश्वर में विधानसभा के सामने हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन किया। कलाकारों ने अपनी मांग करते हुए सरकार के सामने पांच सूत्रीय मांग पत्र रखा है। इश दौरान संकीर्तन कलाकारों ने धमकी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक वे अपने विरोध प्रदर्शन से नहीं हटेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
ओडिशा में संकीर्तन कलाकारों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में विधानसभा के सामने बुधवार को हजारों की संख्या में संकीर्तन कलाकारों ने कलाकार का दर्जा देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने श्री श्री जगन्नाथ लोककला परिषद के बैनर तले धरना दिया और सरकार के सामने पांच सूत्रीय मांग पत्र रखा है।

भजन कर जताया विरोध

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर संकीर्तन और भजन करके अपना विरोध जताया। उनकी मांगों में उन्हें कलाकार के रूप में मान्यता प्रदान करना, पहचान पत्र जारी करना, कलाकार भत्ता देना, परिवार के सभी सदस्यों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना में शामिल करना शामिल है। एक कलाकार ने कहा कि मैं सोनपुर से आया हूं। हम कलाकार हैं और हम कभी भी राजनीति में शामिल नहीं होते हैं, या हिंसा का रास्ता नहीं अपनाते हैं।

हमारा काम संकीर्तन करना है और हम उसे करते हैं चाहे स्थिति कैसी भी हो। अगर सरकार हमें आधिकारिक रूप से मान्यता देकर हमारी मदद करती है, तो हम भी सरकार की हर तरह से मदद करेंगे। एक कलाकार ने कहा कि वातावरण पर ''हरिनाम संकीर्तन'' का प्रभाव बहुत बड़ा है।

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

संकीर्तन से विश्व का कल्याण किया जा सकता है। जब सरकार मठों और मंदिरों की मरम्मत करके जगन्नाथ संस्कृति को पुनर्जीवित करने का दावा कर रही है, तो संकीर्तन मंडलियों को लाभ प्रदान करने में समस्या कहां है, जो उसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। संकीर्तन करने वालों ने धमकी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक वे अपने विरोध प्रदर्शन से नहीं हटेंगे। 

यह भी पढ़ेंः Air Pollution: डायबिटीज का जोखिम बढ़ा सकता है प्रदूषण, जानें किन तरीकों से किया जा सकता है बचाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।