Odisha Train Tragedy: बालेश्वर में युद्ध स्तर पर चल रहा मरम्मत कार्य, घटनास्थल पर मौजूद हैं रेल मंत्री
Odisha Train Accident बालेश्वर में हुए भीषण रेल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 288 तक पहुंच गया है। घायलों की संख्या भी बढ़कर 1100 से ज्यादा हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। Photo-AP
#WATCH | Odisha: Restoration work is underway at night, at the site of #BalasoreTrainAccident
As per the Railway Ministry, 1000+ manpower engaged in the work. More than 7 Poclain Machines, 2 Accident Relief Trains, 3-4 Railway and Road Cranes deployed for early restoration pic.twitter.com/C9IVa1dUrJ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
मरम्मत कार्य का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री
इसी बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालेश्वर में घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्री ने दुर्घटना वाली जगह पर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया।#WATCH | Odisha: Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw takes stock of the restoration work that is underway overnight at the site where #Balasoretrainaccident took place pic.twitter.com/TkulNKv3H7
— ANI (@ANI) June 3, 2023
शवों को लाया गया भुवनेश्वर एम्स
इधर, बालेश्वर ट्रेन हादसे के मृतकों के शवों को AIIMS, भुवनेश्वर में लाया गया। भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि जितनी मृत्यु हुई हैं उनमें से 160 शवों को लाया जा रहा है। AIIMS में सबसे बड़ा सेंटर है, जहां करीब 100 शवों को रखा जा सकता है और अन्य शवों को अन्य अस्पतालों में रखा जाएगा।कोरोमंडल एक्सप्रेस की यात्री चेन्नई पहुंचे
इधर, ओडिशा में पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार यात्री एक विशेष ट्रेन से आज तमिलनाडु के चेन्नई रेलवे स्टेशन पहुंचे। यात्रियों की मदद के लिए पुलिस, टीडीआरएफ और कमांडो तैनात हैं। स्टेशन के बाहर एंबुलेंस, टैक्सी और बसें भी मौजूद हैं।#WATCH | Passengers of Coromandel Express, who were involved in the #BalasoreTrainAccident, arrive at Chennai railway station on a special train from Odisha pic.twitter.com/jQBDpe0KZB
— ANI (@ANI) June 3, 2023
घायलों के लिए तमिलनाडु सरकार ने किया इंतजाम
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग सचिव गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि इस ट्रेन में काफी यात्री हैं, लेकिन 293 यात्री ऐसे हैं, जो दुर्घटना में प्रभावित हुए हैं उनमें से आठ से दस लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ेगा।तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे चेन्नई रेलवे स्टेशन
इसके साथ ही तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम और राजस्व मंत्री आर रामचंद्रन चेन्नई रेलवे स्टेशन पहुंचे। वे यहां ओडिशा रेल हादसे में घायल लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने और उनसे मिलने के लिए यहां पहुंचे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहां पहुंचे सभी यात्री सुरक्षित हैं। सात यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और 2 को एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा गया है। हम लगातार बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री स्टालिन भी कंट्रोल रूम के जरिए हर चीज की निगरानी कर रहे हैं।#WATCH | Tamil Nadu: Health Minister Ma Subramanian and Disaster Minister KKSSR Ramachandran arrive at Chennai railway station to receive passengers from Balasore who will be arriving shortly, on a special train pic.twitter.com/IVBQAj8dth
— ANI (@ANI) June 3, 2023