छात्र की मौत से दहला संबलपुर: 14 साल के लड़के को कुचल घसीटकर ले गई बस, प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
संबलपुर की सड़कों पर बुधवार रात को छात्र की मौत को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। स्कूटी से जाते समय शहर के अंदर एक टूरिस्ट बस ने उसे कुचल दिया। लक्ष्मी टॉकीज चौक पर प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस की लच्चर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नारेबाजी की। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए वहां एक प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
संवाद सूत्र, संबलपुर। सूबे में पहली जनवरी से शुरू सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन संबलपुर शहर के अंदर एक टूरिस्ट बस की ठोकर से एक स्कूटी चालक छात्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो जाने को लेकर बुधवार की रात हंगामा हो गया। मृत छात्र दिशांत नायक उर्फ रौनक के परिवार और मोहल्ले के लोगों ने लक्ष्मी टॉकीज चौक पर छात्र की मौत को लेकर प्रदर्शन शुरु कर दिया, जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में आवाजाही ठप्प हो गया।
बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
गुस्साई भीड़ इस हादसे के लिए पुलिस की लच्चर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नारेबाजी करने समेत बस चालक को गिरफ्तार करने और मृत छात्र के परिवार के लिए न्याय की मांग कर रही थी। इसे लेकर तनाव बढ़ने लगा था, जिसे नियंत्रित करने की खातिर रात 10 बजे पुलिस को हल्की लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़नी पड़ी।
नील को बस ने कुछ दूरी तक घसीटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय टाऊन थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर निवासी अरुण नायक का 14 वर्षीय पुत्र दिशांत नायक उर्फ रौनक बुधवार की देर शाम अपनी बीमार मां के लिए दवा खरीदने के लिए स्कूटी लेकर कुंजेलपाड़ा की ओर जा रहा था, तभी फ्रेजर क्लब के निकट पीछे से आती नील माधव नामक टूरिस्ट बस ने स्कूटी को ठोंक दिया और घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई।
इस हादसे में घटनास्थल पर ही दिशांत उर्फ रौनक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल से फरार होने की कोशिश करते टूरिस्ट बस का लोगों ने पिछाकर कचहरी चौक के निकट रोका और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसकी खबर लगते ही टाऊन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत छात्र के शव और बस को जब्त किया।