अनुगुल में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 3 की मौत, 1 गंभीर; गुरुवार देर रात को हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
अनुगुल जिले के बरगापल्ली इलाके में गुरुवार रात को एक बड़ी दुर्घटना हो गई जिसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर है। इस सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े चार लोगों को टक्कर मार दी। दरअसल ये सभी लोग बस का टायर फट जाने के कारण नीचे उतरकर खड़े थे।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 17 Nov 2023 11:46 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अनुगुल। अनुगुल जिले के बरगापल्ली इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के अनुसार गुरुवार देर रात ये चारों प्राची नाम की बस में सफर कर रहे थे, जो सुंदरगढ़ से भुवनेश्वर जा रही थी।
इस तरीके से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बरगापल्ली इलाके के पास बस का टायर फट गया था, जिसके बाद यात्री बस से नीचे उतर गए थे। कुछ यात्री शौच के लिए इधर-उधर गए थे और कुछ यात्री सड़क के किनारे खड़े थे।
इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
मृतकों की अभी तक नहीं हो पाई पहचान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक की चपेट में आए चार लोगों में से दो की रेढाखोल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक यात्री की किशोर नगर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।वहीं दुर्घटना में घायल यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दुर्घटना स्थल और अस्पताल पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है।यह भी पढ़ें: भगवान राम और माता सीता ने व्रत रखकर सबसे पहले की थी छठ पूजा, व्रत रखकर की थी सूर्य देव की आराधना
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! ओडिशा में आदिवासी बेच सकेंगे अब गैर आदिवासियों को जमीन, गिरवी रखकर कर्ज भी ले सकेंगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।