Move to Jagran APP

रेलवे का तोहफा: राष्‍ट्रपति मुर्मू के पैतृक स्‍थान मयूरभंज से कई नई ट्रेनों को चलाने की मंजूरी, जानें इनके नाम और पूरा टाइम टेबल

Odisha News रेलवे ने राष्ट्रपति मुर्मू के पैतृक स्थान के लिए पहली यात्री ट्रेन को मंजूरी दे दी है। ओडिशा के आदिवासी बहुल मयूरभंज जिले को दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में रेलवे ने शामिल कर लिया है। अब इस जगह से कई नई ट्रेनें चलेंगी। इससे यात्रियों को सहूलियत तो होगी ही साथ ही आदिवासी बहुल क्षेत्र का भी अच्‍छा विकास होगा।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 19 Oct 2023 09:50 AM (IST)
Hero Image
राष्ट्रपति मुर्मू के पैतृक स्थान ओडिशा के लिए पहली यात्री ट्रेन को मंजूरी।
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। रेलवे के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के आदिवासी बहुल मयूरभंज जिले को दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में मंजूरी दी गई। यहां से चलाने के लिए कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी गई है।  

नई ट्रेनों में ये हैं शामिल

नई ट्रेनें कोलकाता (शालीमार)-बादामपहाड़-कोलकाता (शालीमार) साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला (सप्ताह में 6 दिन) और टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर (सप्ताह में 6 दिन) हैं।

रेल मंत्री ने जनता की लंबे समय की मांग को किया पूरा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्व तट रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के एक बयान में कहा कि यह पहली बार है कि टाटा-बादामपहाड़ मार्ग पर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन कनेक्टिविटी होगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पैतृक स्थान रायरंगपुर और मयूरभंज जिले के बादामपहाड़ को अब मेल या एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी। वैष्णव ने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग थी।

नई ट्रेनों से क्षेत्र का होगा अधिक विकास

उन्होंने कहा कि नई ट्रेन स्थानीय लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी, स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी, आदिवासी क्षेत्र के विकास में मदद करेगी और आकांक्षी जिलों को अतिरिक्त कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मंत्री ने कहा कि ये ट्रेनें जल्द ही शुरू की जाएंगी।

शालीमार (कोलकाता) - बादामपहाड़-शालीमार (कोलकाता)

शालीमार (कोलकाता) - बादामपहाड़-शालीमार (कोलकाता) साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को रात 11.05 बजे शालीमार से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 05.40 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी।

वापसी में बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रात 9.30 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे शालीमार पहुंचेगी। ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम, घाटशिला, आसनबोनी, टाटानगर, बहलदा रोड, औंलाजोरी और रायरंगपुर में रुकेगी।

यह भी पढ़ें: Odisha News: ओडिशा को मिलेगी नये हवाई मार्ग की सौगात, 29 से भुनवेश्वर-गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान

बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस

बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सुबह 06.10 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और सुबह 11.40 बजे राउरकेला पहुंचेगी।

लौटते समय राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.20 बजे राउरकेला से रवाना होगी और शाम 7.25 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। ट्रेन रायरंगपुर, औंलाजोरी, बहलदा रोड, टाटानगर, सीनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा और मनोहरपुर में रुकेगी।

बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस

बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सुबह 06.10 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और सुबह 11.40 बजे राउरकेला पहुंचेगी।

लौटते समय राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.20 बजे राउरकेला से रवाना होगी और शाम 7.25 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। ट्रेन रायरंगपुर, औंलाजोरी, बहलदा रोड, टाटानगर, सीनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा और मनोहरपुर में रुकेगी।

राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला

राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला (सप्ताह में 6 दिन) ट्रेन रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 4.50 बजे राउरकेला से रवाना होगी और सुबह 09.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

अपनी वापसी यात्रा में यह रविवार को छोड़कर प्रतिदिन दोपहर 3.25 बजे टाटानगर से रवाना होगी और शाम 7.35 बजे राउरकेला पहुंचेगी। ट्रेन बिसरा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, सीनी और आदित्यपुर में रुकेगी।

टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर

टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर (सप्ताह में 6 दिन) ट्रेन रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह 9.55 बजे टाटानगर से रवाना होगी और दोपहर 12.15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन रविवार को छोड़कर दोपहर 12.45 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और दोपहर 3.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी। ईसीओआर ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि ट्रेन हलुदपुकुर, औंलाजोरी, रायरंगपुर, कुलडीहा और छानवा में रुकेगी।

यह भी पढ़ें: बलांगीर से कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता का ऐलान: नहीं लड़ूंगा 2024 का चुनाव, बेटे को बनाया अगला उम्‍मीदवार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।