Move to Jagran APP

Bhubaneshwar to Patna Train: भुवनेश्‍वर से पटना जाने वाले यात्री ध्‍यान दें! इन ट्रेनों में तेजी से भर रहीं सीटें, देखें लिस्‍ट

Bhubaneshwar to Patna Train बिहार से ऐसे कई लोग हैं जो ओडिशा के अलग-अलग हिस्‍सों में रहकर काम या पढ़ाई करते हैं। होली के मौके पर इन्‍हें भी घर लौटने की जल्‍दी है लेकिन ट्रेनों में सीटों को लेकर हो रही मारामारी से सफर में मुश्‍किलें आ रही हैं। ऐसे में आपकी सहूलियत के लिए हम आपकाे भुवनेश्‍वर से पटना जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति बता रहे हैं।

By Arijita Sen Edited By: Arijita Sen Updated: Sun, 10 Mar 2024 08:04 AM (IST)
Hero Image
भुवनेश्‍वर से पटना जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट।
डिजिटल डेस्‍क, भुवनेश्‍वर/पटना। होली इस बार 25 मार्च को मनाई जाएगी। 24 मार्च को होलिका दहन होगा। दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे लोगों में उत्‍साह बढ़ता जा रहा है। खासकर उनमें जिन्‍हें इस मौके पर घर अपने परिवार के पास लौटना होता है ताकि सब मिलकर त्‍योहार को साथ में मना सके। ऐसे में आपकी सहूलियत के हिसाब से हम आपको 22 मार्च (शुक्रवार) या उससे एक-‍दो दिन पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर से पटना जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आपको अपना टूर प्‍लान करने में आसानी हो। 

भुवनेश्‍वर से पटना जाने वाली ट्रेनों की सूची

  • वैद्यनाथ धाम (18449 Baidyanath Dham)
  • पटना सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस (22643 Patna Sf Exp)
  • पुरी-पटना स्‍पेशल (03229 Puri Pnbe Spl)

भुवनेश्‍वर से पटना जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

भुवनेश्‍वर से चलकर पटना को जाने वाली ट्रेनों की संख्‍या चूंकि सीमित है इसलिए ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर मारामारी है। एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से ली गई जानकारी के आधार पर आपको ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताया जा रहा है। बात अगर करें 18 मार्च को चलने वाली 18449 वैद्यनाथ धाम की, तो इस ट्रेन के स्‍लीपर कोच में 135, थर्ड एसी में 62 और सेकेंड एसी में 30 की वेटिंग चल रही है। कुछ यही स्थिति 20 मार्च को चलने वाली 22643 पटना सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस की भी है। ट्रेन के स्‍लीपर में 89 की वेटिंग चल रही है, जबकि थर्ड और सेकेंड एसी में बुकिंग बंद कर दी गई है। 

18 मार्च

20 मार्च

21 मार्च

22 मार्च

यह भी पढ़ें: Odisha Crime News: पुलिस में मुखबिरी करने का हुआ शक... तो नक्सलियों ने की दंपति को उतारा मौत के घाट, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें: Odisha News : बरातियों से भरी पिकअप वैन के पलटने से 3 लोगों की मौत, 10 जख्मी अस्पताल में भर्ती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।